'यूपी सरकार चलने वाली नहीं, महाराष्ट्र के नतीजे के बाद बदलाव होगा', फूलपुर में अखिलेश का बीजेपी पर हमला

समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने फूलपुर में बीजेपी पर तीखा हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि अधिकारी भी अंदर ही अंदर साथ दे रहे हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि ये सरकार चलने वाली नहीं है.

Advertisement
अखिलेश यादव (फाइल फोटो- पीटीआई) अखिलेश यादव (फाइल फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • फूलपुर,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने फूलपुर में बीजेपी पर तीखा हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि अधिकारी भी अंदर ही अंदर साथ दे रहे हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि ये सरकार चलने वाली नहीं है, ये जाने वाली है. देख लेना महाराष्ट्र का परिणाम जो भी आएगा, उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बचेंगे नहीं. महाराष्ट्र के नतीजे के बाद बदलाव होगा.

Advertisement

अखिलेश ने कहा कि प्रयागराज में अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र आंदोलन पर बैठे हैं. जो लोग वन-नेशन-वन इलेक्शन का नारा देते हैं, वे एक साथ एक परीक्षा नहीं करा पा रहे हैं, पता नहीं कैसी परीक्षा कराना चाहते हैं, प्रयागराज में जो नौजवान आंदोलन कर रहे हैं, सब पढ़े-लिखे हैं. ये कल के अधिकारी बनेंगे. भाजपा सरकार ने उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर कर दिया है. ये सब सरकार को जगाना चाहते हैं. मेरी इच्छा थी कि फूलपुर में जनसभा से पहले छात्रों के आंदोलन में शामिल होता और उनके बीच बैठता, लेकिन मैं जाता तो बहुत लोग कहते कि आंदोलन राजनीति से प्रेरित है, मैं छात्रों के आंदोलन का समर्थन करता हूं, उन्हें बधाई देता हूं.

'पुलिस ने छात्र-नौजवानों और बेटियों को घसीटा'

सपा प्रमुख ने कहा कि पुलिस ने छात्र-नौजवानों और बेटियों को घसीटा. सरकार प्रतियोगी छात्रों के साथ कायराना हरकत कर रही है. भाजपा सरकार ने छात्रों के साथ जो किया, लोकतंत्र में उससे शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता है. भाजपा सरकार के एजेंडे में नौकरी, रोजगार, सौहार्द और भाईचारा नहीं है. इस सरकार ने युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है, धोखा दिया है. यह सरकार जानबूझकर पेपर लीक कराती थी, क्योंकि ये नौजवानों को नौकरी नहीं देना चाहते.

Advertisement

'भाजपा नौजवानों के साथ किसानों को भी धोखा दे रही'

अखिलेश ने कहा कि भाजपा नौजवानों के साथ ही किसानों को भी धोखा दे रही है, भाजपा के लोग डीएपी की कालाबाजारी कर रहे हैं. इस सरकार में अभी तक खाद की बोरी से चोरी हो रही थी, अब तो पूरी बोरी ही गायब कर दी. आज महंगाई चरम पर है, जनता भाजपा से बहुत नाराज है. भाजपा विधानसभा उपचुनाव में सभी 9 सीटें हारेगी. उन्होंने कहा कि पहले उपचुनाव 13 नवम्बर को होने वाला था, जब भाजपा को पता चला कि सब सीटें हार रहे हैं, तो तारीख बदल दी. पहले अयोध्या में मिल्कीपुर का चुनाव टाला, उसके बाद उपचुनाव की तारीख टाली. भाजपा कुछ भी कर ले जनता इन्हें हराकर भेजेगी.

'सपा के पक्ष में जनसमर्थन देख मुख्यमंत्रीजी की भाषा बदली'

अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बेईमानी करके फूलपुर विधानसभा चुनाव जीता था, 2024 के लोकसभा चुनाव में भी फूलपुर में भाजपा वोट से नहीं जीत पाई, तो अधिकारियों को आगे करके जीता था. इस उपचुनाव में फूलपुर विधानसभा की जनता समाजवादी पार्टी को रिकॉर्ड वोटों से जिताएगी. समाजवादी पार्टी के पक्ष में भारी जनसमर्थन देख मुख्यमंत्रीजी की भाषा बदल गई है, उनकी पीडीए का फुल फॉर्म भी नहीं समझ में आ रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement