UP Board 12th Result 2023 OUT: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट घोषित, 75.52% हुए पास, शुभ चपरा ने किया टॉप

UP Board 12th Result: छात्र यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in या upresults.nic.in के अलावा आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी चेक कर सकते हैं. छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट के लिए छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा. यहां हम आपको इसकी डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं. 

Advertisement
UP Board 12th Topper Shubh Chhapra (Photo: Nahid Ansari) UP Board 12th Topper Shubh Chhapra (Photo: Nahid Ansari)

पंकज श्रीवास्तव / शिल्पी सेन

  • प्रयागराज ,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

UP Board 12th Result: इंतजार की घड़‍ियां खत्म हुईं. यूपी बोर्ड ने आज 12वीं के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं. इस साल यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 75.52 प्रत‍िशत स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी महोबा के छात्र शुभ चपरा ने सर्वाध‍िक 500 में 489 अंक लाकर टॉप किया है.  इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्रों का पास प्रत‍िशत 69.34 और छात्राओं का पास प्रत‍िशत 83.00 रहा. 

Advertisement

यहां चेक कर सकते हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट
छात्र यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in या upresults.nic.in के अलावा आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी चेक कर सकते हैं. छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट के लिए छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा. यहां हम आपको इसकी डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं. 

कब और कहां मिलेगी मार्कशीट?

छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट के लिए अपने स्कूल जाना होगा. जहां प्रधानाचार्य के सत्यापन और हस्ताक्षर के बाद स्कूल टीचर छात्रों को उनकी ओरिजनल मार्कशीट व सर्टिफिकेट प्रदान करते हैं. छात्रों को इस मार्कशीट को संभाल कर रखना जरूरी है. क्योंकि इसके खो जाने पर एक लंबी प्रक्रिया के बाद इसे फिर पाया जाता है.

पासिंग मार्क्स

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक चाहिए. बता दें कि इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी. वहीं 4 लाख से ज्यादा से रजिस्टर्ड छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी. कुल 4,31,571 छात्रों में से कक्षा 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं क्लास के 2,22,618 छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए.

Advertisement

UP Board 12th Result 2023: देखें टॉपर लिस्ट

UP Board 12th Result 2023: देखें टॉपर लिस्ट

देखें टाइमलाइन और डेटा 
हाईस्कूल में कुल परीक्षार्थी- 31,16,487
इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थी- 27,69,258
परीक्षार्थियों की कुल संख्या- 58,85,745
हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा शुरू हुई- 16 फरवरी से
हाईस्कूल की परीक्षा संपन्न- 03 मार्च
इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न-04 मार्च
मूल्यांकन शुरू हुआ- 18 मार्च
मूल्यांकन पूर्ण हुआ- 31 मार्च

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement