TBSE Class 10th, 12th Results 2025 Out: त्रिपुरा बोर्ड का परिणाम घोषित, यहां रोल नंबर डालकर चेक करें अपना स्कोरकार्ड

त्रिपुरा 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने का इंतजार खत्म हो चुका है. त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) कल, 30 अप्रैल 2025 को 10वीं (माध्यमिक) और 12वीं (हायर सेकेंडरी) के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी पुष्टि की है.

Advertisement
Tripura board result 2025 declared Tripura board result 2025 declared

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

Tripura Board Result Declared 2025: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (टीबीएसई) आज 30 अप्रैल, 2025 को कक्षा 10 और 12 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने टीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in पर उपलब्ध परिणाम पोर्टल पर अपने डिजिटल स्कोरकार्ड देख सकते हैं. जिन छात्रों ने टीबीएसई की वार्षिक कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in और tbresults.tripura.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

छात्रों को ध्यान रखना चाहिए कि ऑनलाइन स्कोरकार्ड प्रोविजनल है. रिजल्ट ऑनलाइन घोषित होने के कुछ दिनों बाद आप संबंधित स्कूलों से ओरिजिनल मार्कशीट ले सकते हैं. छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट्स tbresults.tripura.gov.in और tripuraresults.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:
  
Step 1- आधिकारिक वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in पर जाएँ.  

Step 2- होमपेज पर ‘माध्यमिक रिजल्ट 2025’ या ‘हायर सेकेंडरी रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें.  

Step 3- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.  

Step 4- ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें, रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.  

Step 5- रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.

रिजल्ट के बाद क्या?
रिजल्ट घोषणा के बाद बोर्ड टॉपर्स की सूची और आंकड़े भी जारी करेगा. जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे री-इवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए 130 रुपये प्रति सब्जेक्ट फीस देनी होगी. री-इवैल्यूएशन के नतीजे 2-3 हफ्तों में स्कूलों को भेजे जाएँगे. इसके अलावा, जो छात्र फेल हो जाएंगे, वे ‘बोछोर बचाओ’ (सेव ए ईयर) सप्लीमेंट्री परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं, जो जुलाई-अगस्त 2025 में होगी.

Advertisement

पिछले साल का त्रिपुपा 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट
पिछले साल, 2024 में टीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 24 मई को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया था. 10वीं में 33,000 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 87.54% पास हुए. वहीं, 12वीं में 23,700 छात्रों ने हिस्सा लिया और 79.27% पास हुए. 2023 की तुलना में 10वीं का पास प्रतिशत 1% बढ़ा था, लेकिन 12वीं का पास प्रतिशत 83.24% से घट गया था. पिछले साल की तुलना में 2024 में कम छात्रों ने परीक्षा दी, क्योंकि कई स्कूल विद्याज्योति प्रणाली में चले गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement