UP Board 12th Result 2022, UPMSP Inter Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) के परिणाम 2022 भी घोषित कर दिए गए हैं. इस साल लगभग 24 लाख 11 हजार छात्रों ने इंटरमीडिएट की तीनों स्ट्रीम की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, इनमें से तकरीबन 22 लाख 50 हजार 742 छात्र ही बोर्ड एग्जाम में उपस्थित हुए थे. इन सभी छात्रों को अपने रिजल्ट का बेस्ब्री से इंतजार था.
यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट, UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किए हैं. इसके अलावा छात्रों की सहूलियत के लिए इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आजतक एजुकेशन पर भी होस्ट किए जा रहे हैं.
यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे नीचे चेक करें
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
UP Board 12th Result 2022 Direct Link to Download
How to Check UP Board 12th Result 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: यूपी बोर्ड यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'UP Board 12th Science or Commerce or Arts Result 2022' लिंक (रिजल्ट जारी होन के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: छात्र अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि यूपी बोर्ड के छात्रों की इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरणों में आयोजित किए गए थे. पहले चरण के प्रैक्टिकल 20 अप्रैल से 27 अप्रैल 2022 तक चले थे जबकि दूसरे चरण के प्रैक्टिल एग्जाम 28 अप्रैल से 4 मई तक, राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित लगभग 7,200 केंद्रों पर आयोजित किए गए थे. राज्य भर में स्थित 271 केंद्रों पर किए गए 2022 के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परीक्षार्थियों की 2.25 करोड़ से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है.
aajtak.in