UP Board Result 2023: कल जारी होगा कक्षा 1 से 8वीं तक का रिजल्ट, 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट पर ये है अपडेट

UP Board Result 2023 Latest Update: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने राज्य के स्कूलों को 31 मार्च, 2023 को कक्षा 1 से 8 तक के वार्षिक परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया है. इसके बाद यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

Advertisement
UP Board Result 2023: जानिए कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट UP Board Result 2023: जानिए कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

UP Board Result 2023 Latest Update: उत्तर प्रदेश कक्षा 1 से 8वीं तक के रिजल्ट कल, 31 मार्च 2023 को घोषित किए जा सकते हैं. उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने राज्य के स्कूलों को 31 मार्च, 2023 को कक्षा 1 से 8 तक के वार्षिक परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया है. इसके बाद यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी करेगा.

Advertisement

दरअसल, यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने फरवरी में एक सर्कुलर जारी किया था. जिसमें पहली क्लास से 8वीं तक के छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन 30 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए थे. आज मूल्यांकन पूरा होने के बाद 31 मार्च को नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. 

कहां मिलेगी मार्कशीट?
कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद, अपना रिजल्ट सह रिपोर्ट कार्ड अपने स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे. यूपी के स्कूलों में कक्षा 1-8 की वार्षिक परीक्षा 20 से 24 मार्च के बीच हुई थी और मूल्यांकन कार्य 26 मार्च से शुरू हुआ था. ये परीक्षा सभी परीक्षा के दिनों में दो शिफ्ट में 50 अंकों के प्रश्नपत्रों के लिए आयोजित की गई थी. नोटिस के अनुसार, इन परिणामों के आधार पर छात्रों की अगली उच्च कक्षा में प्रगति को रोका नहीं जाएगा.

Advertisement

UP Board 10th, 12th Result 2023 Update: ये है अपेडट
इस बीच यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित करने की तैयारी चल रही है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू हो चुका है, जो 1 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा. कुल 3.19 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है और 23 मार्च तक 1,67,20,732 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा चुका है.

एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड परिणाम 2023 के लिए तारीख और समय की घोषणा करेगा. छात्र बोर्ड के परिणाम पोर्टल results.upmsp.edu.in पर अपने स्कोर ऑनलाइन देख सकेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement