NEET UG 2025 Cut-off: घट गई नीट यूजी की कट-ऑफ, यहां देखें कैटेगरी वाइज आंकड़े

NEET UG 2025 Cut-off: एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट-ऑफ भी जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement
नीट यूजी रिजल्ट और कट-ऑफ जारी (सांकेतिक तस्वीर) नीट यूजी रिजल्ट और कट-ऑफ जारी (सांकेतिक तस्वीर)

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

NEET UG 2025 Result, Cut-off:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट यूजी की फाइनल आंसर-की के बाद NEET UG 2025 रिजल्ट भी जारी कर दिया है. कुल 2209318 उम्मीदवारों में से 12,36,531 उम्मीदवारों ने नीट यूजी परीक्षा क्वालीफाई की है. राजस्थान के महेश कुमार ने ऑल इंडिया रैंक (AIR)-1 हासिल की है. मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने 99.999095 के साथ AIR 2nd और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी AIR 3 हासिल की है.

Advertisement

एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट के साथ मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए कट-ऑफ, टॉपर्स लिस्ट समेत कई जरूरी डिटेल्स शेयर की हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

पिछले साल के मुकाबले घटी कट-ऑफ

आंकड़ों के अनुसार, जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए नीट यूजी 2025 की क्वालीफाइंग कट ऑफ में 18 अंकों का गिरावट देखने को मिली है, जो पिछले साल 2024 के मुकाबले 162 अंक से गिरकर 144 अंक हो गई है. 2025 में ओबीसी, एससी, एसटी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट ऑफ में भी 14 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. ओबीसी, एससी, एसटी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट ऑफ 127 अंकों से घटकर 113 अंक हो गई है.  

यह भी पढ़ें: NEET UG Result 2025 Out: नीट यूजी में 12.36 लाख से ज्यादा हुए क्वालीफाई, राजस्थान के महेश ने किया टॉप

Advertisement

NEET UG 2025 कटऑफ
नीट यूजी 2025 की कैटेगरी वाइज कटऑफ इस प्रकार है-

  • जनरल श्रेणी: 686-141 अंक (50वां परसेंटाइल)
  • OBC/SC/ST: 143-113 अंक (40वां परसेंटाइल)
  • जनरल-PH: 143-127 अंक (45वां परसेंटाइल)
  • SC/ST/OBC-PH: 126-113 अंक (40वां परसेंटाइल)

यह भी पढ़ें: NEET UG 2025: मेडिकल कॉलेज में कैसे मिलेगा एडमिशन? आसान शब्दों में समझें पूरी प्रक्रिया

NEET UG Cut off: 2023, 2024 और 2025 की कट-ऑफ यहां देखें

क्यों घटी नीट यूजी की कटऑफ?
इसका सबसे बड़ा कारण इस वर्ष के प्रश्न पत्र का विगत 10 वर्षों मे सबसे कठिन होना है. क्वालीफाइंग कट ऑफ का घटना भी कैंडिडेट्स के प्रश्न पत्र को पूर्णतः एटेम्पट नहीं कर पाना है. फिजिक्स का पेपर इस वर्ष किसी भी कैंडिडेट के सिलेक्शन एवं रैंक्स की निश्चितता मे एक अहम भूमिका निर्धारित करता हुआ देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: NEET UG Result 2025: ये हैं देश के टॉप मेडिकल कॉलेज, जानिए कितने नंबर लाने वालों को मिलेगी सीट

नीट यूजी AIQ काउंसलिंग
AIQ काउंसलिंग: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह या अगस्त 2025 के पहले सप्ताह में 15% ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए कटऑफ जारी की जाएगी.  

राज्य कोटा काउंसलिंग: 85% राज्य कोटा सीटों के लिए कटऑफ संबंधित राज्य प्राधिकरणों द्वारा जारी की जाएगी.  

Advertisement

रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग: उम्मीदवारों को MCC की वेबसाइट (mcc.nic.in) या संबंधित राज्य पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement