NEET UG Result 2025: ये हैं देश के टॉप मेडिकल कॉलेज, जानिए कितने नंबर लाने वालों को मिलेगी सीट

NEET UG 2025 Expected Cut-off & Top Medical College List: नीट यूजी रिजल्ट के साथ मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए कट-ऑफ, ओवरऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स लिस्ट समेत कई जरूरी डिटेल्स शेयर की जाएंगी. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement
NEET UG 2025 Result & Expected Cut-off (फोटो सोर्स- फ्रीपिक) NEET UG 2025 Result & Expected Cut-off (फोटो सोर्स- फ्रीपिक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

NEET UG 2025 Result, Expected Cut-off, Top Medical College: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट यूजी की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. अब किसी भी समय NEET UG 2025 रिजल्ट जारी किया जा सकता है. इस साल 4 मई 2025 को आयोजित NEET UG परीक्षा में लगभग 22.7 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. नीट यूजी रिजल्ट के साथ मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए कट-ऑफ, ओवरऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स लिस्ट समेत कई जरूरी डिटेल्स शेयर की जाएंगी. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement

NEET UG 2025 संभावित कटऑफ
NEET UG 2025 की कटऑफ दो प्रकार की होती है: क्वालिफाइंग कटऑफ और एडमिशन कटऑफ. क्वालिफाइंग कटऑफ वह न्यूनतम अंक हैं, जो उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए चाहिए. वहीं, एडमिशन कटऑफ वह अंतिम रैंक है, जिस पर किसी विशेष मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है. इस साल की अपेक्षित कटऑफ यहां देख सकते हैं-

  • जनरल श्रेणी: 720-162 अंक (50वां परसेंटाइल)
  • OBC/SC/ST: 161-127 अंक (40वां परसेंटाइल)
  • जनरल-PH: 161-144 अंक (45वां परसेंटाइल)
  • SC/ST/OBC-PH: 143-127 अंक (40वां परसेंटाइल)

पिछले साल (2024) की तुलना में कटऑफ में 40-50 अंकों की कमी की उम्मीद है, क्योंकि परीक्षा का कठिनाई स्तर अधिक था और उम्मीदवारों की संख्या में भी कमी आई है. विशेषज्ञों के अनुसार, ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के लिए कटऑफ 530-560 अंक और AIIMS दिल्ली जैसे शीर्ष संस्थानों के लिए 660-670 अंक के बीच रहने की संभावना है.

Advertisement

NEET UG Cut off

श्रेणी परसेंटाइल 2025 (संभावित) 2024 2023 2022 2021 2020 2019
सामान्य / EWS 50वाँ 720 – 162 720 – 162 720 – 137 715 – 117 720 – 138 720 – 147 701 – 134
सामान्य - PH 45वाँ 161 – 144 161 – 144 720 – 137 116 – 105 137 – 122 146 – 129 133 – 120
OBC 40वाँ 161 – 127 161 – 127 136 – 107 116 – 93 137 – 108 146 – 113 133 – 107
SC 40वाँ 161 – 127 161 – 127 136 – 107 116 – 93 137 – 108 146 – 113 133 – 107
ST 40वाँ 161 – 127 161 – 127 136 – 107 116 – 93 137 – 108 146 – 113 133 – 107
OBC / SC - PH 40वाँ 143 – 127 143 – 127 120 – 107 104 – 93 121 – 108 128 – 113 119 – 107
ST - PH 40वाँ 142 – 127 142 – 127 120 – 107 104 – 93 121 – 108 128 – 113 119 – 107

Top 10 Medical College List: NIRF रैंकिंग में येहैं देश के टॉप मेडिकल कॉलेज
NIRF (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) 2024 के आधार पर भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट और NEET UG 2025 के लिए 'अपेक्षित कटऑफ' इस प्रकार है-

Advertisement

NIRF रैंक 1. AIIMS, नई दिल्ली: 660-670 अंक (98वां परसेंटाइल और उससे अधिक)  

NIRF रैंक 2. पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़: 650-665 अंक (97-98वां परसेंटाइल)  

NIRF रैंक 3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC), वेल्लोर: 620-650 अंक (95-97वां परसेंटाइल)  

NIRF रैंक 4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS), बेंगलुरु: 610-640 अंक (94-96वां परसेंटाइल)  

NIRF रैंक 5. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी: 610-640 अंक (94-96वां परसेंटाइल)  

NIRF रैंक 6. अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर: 590-620 अंक (92-95वां परसेंटाइल)  

NIRF रैंक 7. संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ: 590-610 अंक (92-94वां परसेंटाइल)  

NIRF रैंक 8. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी: 580-610 अंक (90-93वां परसेंटाइल)  

NIRF रैंक 9. कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल: 570-600 अंक (88-92वां परसेंटाइल)  

NIRF रैंक 10. श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम: 560-590 अंक (87-90वां परसेंटाइल)  

स्टेट वाइज कॉलेज, कटऑफ और एडमिशन

  • उत्तर प्रदेश: सरकारी कॉलेजों में जनरल श्रेणी के लिए 600+ अंक, OBC के लिए 550-590, और SC/ST के लिए 420-500 अंक आवश्यक हो सकते हैं. निजी कॉलेजों में 350-450 अंक काफी हो सकते हैं.  
  • तमिलनाडु: सरकारी कॉलेजों में जनरल श्रेणी के लिए 600+ अंक, OBC के लिए 550-590, और SC/ST के लिए 420-500 अंक. निजी कॉलेजों में 250-450 अंक.  
  • कर्नाटक: सरकारी कॉलेजों में जनरल श्रेणी के लिए 590-610 अंक, SC/ST के लिए 400-450 अंक. निजी कॉलेजों में 350-450 अंक.  
  • महाराष्ट्र: सरकारी कॉलेजों में जनरल श्रेणी के लिए 580-610 अंक, OBC के लिए 550-590, और SC/ST के लिए 420-490 अंक.

नीट यूजी रिजल्ट के बाद क्या?
AIQ काउंसलिंग: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह या अगस्त 2025 के पहले सप्ताह में 15% ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए कटऑफ जारी की जाएगी.  

Advertisement

राज्य कोटा काउंसलिंग: 85% राज्य कोटा सीटों के लिए कटऑफ संबंधित राज्य प्राधिकरणों द्वारा जारी की जाएगी.  

रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग: उम्मीदवारों को MCC की वेबसाइट (mcc.nic.in) या संबंधित राज्य पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement