नीट मामले में सीबीआई की टीम झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल पहुंची है. ये वही स्कूल है जिसके पेपर लीक का एपिसेंटर कहा जा रहा है. बिहार EOU ने भी हजारीबाग के स्कूल को पेपर लीक का केंद्र माना था. अब सीबीआई की टीम स्कूल की छानबीन कर रही है. देखें ये वीडियो.