नीट यूजी पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से पेपर लीक आशंका है. बिहार पुलिस की EOU को बुकलेट बॉक्स से छेड़छाड़ के सबूत मिले. बुकलेट नंबर 6136488 इसी सीरीज जो पेपर थे वही लीक हुए और ये बुकलेट नंबर वाला बॉक्स हजारीबाग के ओएसिस स्कूल को मिला था. देखें ये वीडियो.