UP: अब 3 साल बाद ट्रांसफर करवा सकेंगे डिग्री कॉलेज के टीचर, ये होगी प्रक्रिया

यूपी सरकार ने सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज के शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर अहम फैसला लिया गया है. उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालय अध्यापक स्थानांतरण नियमावली 2024 को मंजूरी दी गई है. इसके तहत महाविद्यालय में न्यूनतम तैनाती पांच वर्ष से घटाकर तीन वर्ष हो गई है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो

शिल्पी सेन

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी है जिसमें सहायता प्राप्त महाविद्यालय अध्याक स्थानांतरण नियमावली 2024 भी शामिल है. नई नियमवली में शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया को आसान और ट्रांसपेरेंट बनाया गया है. महाविद्यालय में ट्रांसफर को लेकर कम से कम पांच साल सेवा को घटाकर तीन साल कर दिया गया है. 

Advertisement

कैबिनेट बैठक में शामिल यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव के अनुसार, सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज के शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर अहम फैसला लिया गया है. उच्चतर शिक्षा विभाग हेतु नियमावली उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालय अध्यापक स्थानांतरण नियमावली 2024 को मंजूरी दी गई है. महाविद्यालय में न्यूनतम तैनाती पांच वर्ष से घटाकर तीन वर्ष की गई है. साथ ही यूपी की प्राइवेट यूनिवर्सिटी अधिनियम 2019 में संशोधन को हरी झंडी दी है.

यूपी में शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया

नई नियमावली के अंतर्गत यह प्रावधान भी है कि शिक्षक अपने संपूर्ण सेवा काल में केवल एक बार स्थानांतरण के हकदार होंगे. माना जा रहा है कि खासतौर पर इससे महिला शिक्षकों को लाभ मिलेगा. नई नियमावली के तहत ट्रांसफ़र का आवेदन पत्र संबंधित डिग्री कॉलेज के मैनेजमेंट के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा, जो संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा अप्रूव किया जाएगा. मैनेडमेंट की सहमति के बाद आवेदन को निदेशक, उच्च शिक्षा के पास भेजा जा सकेगा. इससे ट्रांसफर में पारदर्शिता और स्पष्टता आएगी. साथ ही अनावश्यक देरी से भी बचा जा सकेगा.

Advertisement

बागपत में योग केंद्र को मंजूरी

कैबिनेट की मीटिंग में जनपद बागपत में अंतरराष्ट्रीयल योग एवं आरोग्य केंद्र की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. बागपत तहसील के ग्राम हरियाखेवा में 1.069 हेक्टेयर भूमि पर्यटन विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरण को मंजूरी मिली है. प्रदेश के हेरिटेज इमारतों को संरक्षित करने के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप द्वारा डेवलेप करने के प्रस्ताव को कैबिनेट से हरी झंडी मिली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement