आख‍िर क्‍यों मकर संक्रांति से कम होने लगती है ठंड, जानिए- वैज्ञानिक वजह

कहा जाता है कि मकर संक्रांति से ठंड घटने लगती है. क्‍या आपको पता है कि आख‍िर 14 जनवरी से ठंड घटने का क्‍या कारण है, वैज्ञानिक से जानें वजह.

Advertisement
प्रतीकात्‍मक फोटो प्रतीकात्‍मक फोटो

मानसी मिश्रा

  • नई द‍िल्‍ली ,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

मकर संक्रांति के दिन से सूर्य उत्‍तरायण होता है, इसलिए ठंड कम होने लगती है. ये वो सामान्‍य वाक्‍य है जो हम बहुत से लोगों से सुनते रहते हैं. लेकिन क्‍या इसके पीछे की वैज्ञानिक वजह जानते हैं. 

प्रगति व‍िज्ञान संस्‍थान के संस्‍थापक और राष्‍ट्रपति से राष्‍ट्रीय व‍िज्ञान पुरस्‍कार 2020 से पुरस्‍कृत साइंटिस्‍ट दीपक शर्मा इसे विस्‍तार से कुछ इस तरह से बताते हैं. उनका कहना है क‍ि हमारी पृथ्‍वी साढ़े 23 डिग्री पर झुकी हुई है. सूरज का आकार अगर हम पृथ्वी से देखें तो सूरज पर पृथ्‍वी पूरे साल में 8 के आकार से चलता है. इस आकार में दिसंबर में ये सबसे नीचे जाता है जो कि ट्रॉपिक ऑफ क्रैपिकॉन यानी विषुवत रेखा है. इस विषुवत रेखा पर ये 21-22 दिसंबर को रहता है, इस दिन ठीक दोपहर टाइम पर ये 90 डिग्री कोण पर रहता है, तब परछाई जीरो होती है. 

Advertisement

इसके बाद 21 और 22 जून को ये कर्क रेखा पर नीचे आ जाता है. इसी दौरान द‍िन सबसे बड़ा होता है. वो कहते हैं क‍ि सूर्य तब भारत में कर्क रेखा में होता है. वहीं उधर आस्‍ट्रेलिया में ये 21-22 दिसंबर को कर्क रेखा में रहता है. इसीलिए वहां अभी लू चल रही है. दीपक शर्मा बताते हैं क‍ि 14 जनवरी से सूरज कर्क रेखा की ओर आना शुरू हो गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

वो कहते हैं क‍ि भारतीय संस्‍कृति और कैलेंडर में माना जाता है कि आज से सूर्य उत्‍तरायण होता है, वहीं इंग्‍ल‍िश कैलेंडर 21-22 दिसंबर को ये माना जाता है. वैज्ञानिक कैलकुलेशन से भी 21-22 दिसंबर से ही सूर्य कर्क रेखा की तरफ बढ़ता है. इसी कारण भारत में मौसम गर्म होना शुरू हो जाता है.

Advertisement

क्‍या होती है कर्क रेखा

बता दें क‍ि कर्क रेखा पृथ्वी की उत्तरतम अक्षांश रेखा हैं, जिस पर सूर्य दोपहर के समय लम्बवत चमकता हैं. यह घटना भारत में जून के समय होती है, जब उत्तरी गोलार्ध सूर्य के समकक्ष अत्यधिक झुक जाता है. जो क‍ि मौसम गर्म होने का एक कारण है. इसी के समानान्तर दक्षिणी गोलार्ध में भी एक रेखा होती है जो मकर रेखा कहलाती है. सूर्य और पृथ्‍वी की स्‍थ‍िति के कारण ही अलग-अलग देशों में अलग-अलग समय पर मौसम बदलता है.

यह भी पढें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement