UP Scholarship 2022: उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार यूपी के अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के गरीब छात्रों को उनके बैंक खातों में छात्रवृत्ति (Scholarship) और फीस रीइंबर्समेंट की राशि भेजने के शेड्यूल में बदलाव किया है. इस बार 28 दिसंबर और फिर अगले साल 24 फरवरी को यह राशि आवेदक छात्रों के बैंक खातों में भेजी जाएगी.
पहले 02 अक्टूबर और 26 जनवरी को मिलता था स्कॉलरशिप का पैसा
यूपी समाज कल्याण विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, आरक्षित वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप पाने के लिए 07 नवंबर तक आवेदन करने मौका दिया जाएगा. इसके बाद शैक्षणिक संस्थान 15 नवंबर तक प्राप्त आवेदनों की जांच और सत्यापन करेंगे. इस काम में लगभग एक महीने से ज्यादा का समय लग सकता है. तब सही पाने जाने वाले छात्रों बैंक अकाउंट में छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की राशि 28 दिसंबर को भेजी जाएगी. इससे पहले यह छात्रों के अकाउंट में यह अमाउंट 2 अक्टूबर व 26 जनवरी को भेजा जाता था.
इन उम्मीदवारों के खाते में 24 फरवरी को डाला जाएगा स्कॉलरशिप अमाउंट
इसके बाद देर से आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के एप्लीकेशन वेरिफाई किए जाएंगे. शैक्षणिक संस्थानों से उनका सत्यापन किया जाएगा और सत्यापन के बाद सही पाए गए आवेदनों पर 24 फरवरी को राशि बैंक खातों में भेजी जाएगी. इतना ही नहीं, आवेदकों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की राशि दो भागों में मिलेगी, लेकिन इस बार उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
महत्वपूर्ण बात यह है कि राज्य के हिस्से का 40% पहले बैंक खातों में भेजा जाएगा, फिर वही डेटा केंद्र सरकार को फाइल से भेजा जाएगा, दस दिनों के भीतर केंद्र से शेष 60 प्रतिशत राशि उसी फाइल के डेटा पर संबंधित आवेदक के बैंक खाते में भी आ जाएगा.
गौरतलब है कि अब तक राज्य के हिस्से की राशि मिलने के बाद बैंक खातों में केंद्रीय राशि पहुंचने में काफी समय लगता था क्योंकि केंद्र खुद राज्य से भेजे गए डेटा की जांच करवाता था, अब यह जांच नहीं होगी. इससे समय कम होगा और लाभार्थी के खाते में राशि समय से पहुंचने की उम्मीद है.
अभिषेक मिश्रा