तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने सनातन धर्म के खिलाफ उदयनिधि स्टालिन के नफरत भरे भाषण का समर्थन करने वालों को जवाब दिया है. इन नेताओं ने दावा किया था कि हिंदू धर्म, सनातन धर्म से अलग है. सनातन धर्म के प्रति विचारों को लेकर तमिलनाडु की' सत्ताधारी DMK के खिलाफ अपना हमला तेज करते हुए, अन्नामलाई ने तमिलनाडु सरकार द्वारा जारी नैतिकता और भारतीय संस्कृति पर 12वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक की एक तस्वीर साझा की.
किताब के पैराग्राफ में क्या है:
हिंदू शब्द का क्या अर्थ है? जब कोई प्राणी किसी भी कारण से दुःखी होता है तो हिन्दू वह है जो उस दुःख को अपना मान कर उसे दूर करने के लिए आगे आता है. हिंदू धर्म सदाचारी लोगों का धर्म है. हिंदू धर्म को सनातन धर्म, वेद समय (वेदों का धर्म), वैधिक समय आदि के नाम से भी जाना जाता है. सनातन धर्म का अर्थ है शाश्वत धर्म. वेदों पर आधारित होने के कारण इसे वेद समय भी कहा जाता है. चूंकि वैदिक मानदंड और शास्त्र भी इसका आधार हैं, इसलिए इसे वैधिक समय के नाम से जाना जाता है.
के अन्नामलाई ने ट्वीट में लिखा कि सनातन धर्म को खत्म करने के अपने आह्वान को लेकर चहुंतरफा निंदा से घिरे थिरु उदयनिधि स्टालिन और थिरु शेखर बाबू ने दावा किया है कि हिंदू धर्म और सनातन धर्म अलग-अलग हैं. टीएन सरकार द्वारा जारी कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक में कहा गया है कि सनातन धर्म और हिंदू धर्म एक ही हैं. इसमें यह भी उल्लेख है कि सनातन धर्म शाश्वत धर्म है. हम पीके शेखर बाबू और उदयनिधि स्टालिन को सलाह देते हैं कि वे इनटेलेक्चुअल होने के लिए इस कक्षा में दाखिला लें.
अनमोल नाथ