'सनातन धर्म ही हिन्दू धर्म', अन्नामलाई ने साझा किए 12वीं की किताब के ये पन्ने, क्या है पूरी बहस

तमिलनाडु सरकार ने कक्षा 12 की किताब के हवाले से कहा कि सनातन धर्म और हिन्दू धर्म एक हैं. इसमें यह भी उल्लेख है कि सनातन धर्म शाश्वत धर्म है. जानिए- इस जवाब के पीछे क्या है पूरी बहस.

Advertisement
तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई की फाइल फोटो तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई की फाइल फोटो

अनमोल नाथ

  • चेन्नई,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने सनातन धर्म के खिलाफ उदयनिधि स्टालिन के नफरत भरे भाषण का समर्थन करने वालों को जवाब दिया है. इन नेताओं ने दावा किया था कि हिंदू धर्म, सनातन धर्म से अलग है. सनातन धर्म के प्रति विचारों को लेकर तमिलनाडु की' सत्ताधारी DMK के खिलाफ अपना हमला तेज करते हुए, अन्नामलाई ने तमिलनाडु सरकार द्वारा जारी नैतिकता और भारतीय संस्कृति पर 12वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक की एक तस्वीर साझा की. 

Advertisement

किताब के पैराग्राफ में क्या है:
हिंदू शब्द का क्या अर्थ है? जब कोई प्राणी किसी भी कारण से दुःखी होता है तो हिन्दू वह है जो उस दुःख को अपना मान कर उसे दूर करने के लिए आगे आता है. हिंदू धर्म सदाचारी लोगों का धर्म है. हिंदू धर्म को सनातन धर्म, वेद समय (वेदों का धर्म), वैधिक समय आदि के नाम से भी जाना जाता है. सनातन धर्म का अर्थ है शाश्वत धर्म. वेदों पर आधारित होने के कारण इसे वेद समय भी कहा जाता है. चूंकि वैदिक मानदंड और शास्त्र भी इसका आधार हैं, इसलिए इसे वैधिक समय के नाम से जाना जाता है. 

के अन्नामलाई ने ट्वीट में लिखा कि सनातन धर्म को खत्म करने के अपने आह्वान को लेकर चहुंतरफा निंदा से घ‍िरे थिरु उदयनिधि स्टालिन और थिरु शेखर बाबू ने दावा किया है कि हिंदू धर्म और सनातन धर्म अलग-अलग हैं. टीएन सरकार द्वारा जारी कक्षा 12 की पाठ्यपुस्तक में कहा गया है कि सनातन धर्म और हिंदू धर्म एक ही हैं. इसमें यह भी उल्लेख है कि सनातन धर्म शाश्वत धर्म है. हम पीके शेखर बाबू और उदयनिधि स्टालिन को सलाह देते हैं कि वे इनटेलेक्चुअल होने के लिए इस कक्षा में दाखिला लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement