कोटा के स्कूलों में हुआ परीक्षा पे चर्चा का लाइव प्रसारण, छात्रों ने पीएम से लिए स्ट्रेस फ्री रहने के टिप्स

पीएम नरेंद्र मोदी ने 10th और 12th बोर्ड के एग्जाम से पहले देश भर के छात्रों से संवाद किया है. इस दौरान कोटा के अलग-अलग सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पीएम के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया था, जिसमें बड़ी तादाद में छात्रों ने पीएम के संवाद को सुना और वह ट्रिक जिसे स्ट्रेस फ्री होकर बोर्ड एग्जाम में बेहतर रिजल्ट लाया जा सकता है उन्हें समझा.

Advertisement
Pariksha Pe Charcha Pariksha Pe Charcha

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने बोर्ड परीक्षा 2024 से पहले देशभर के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के तनाव को कम करने के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ का लाइव प्रसारण दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम से किया गया था. जिसका लाइव प्रसारण कोटा के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में आयोजित किया गया था. पीएम मोदी ने स्टूडेंस्ट, टीचर्स और पेरेंट्स के साथ बोर्ड परीक्षा से पहले होने वाले तनाव और डर को कम करने के लिए बातचीत कर अपने अनुभव साझा किए थे. देशभर के छात्र, अभिभावक समेत कोटा जिले के विद्यार्थियों ने पीएम द्वारा साझा की गई टिप्स का लाभ उठाया है.

Advertisement

कोटा के स्कूलों में हुआ था परीक्षा पे चर्चा का लाइव प्रसारण

इस कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सोमवार को कोटा जिले के विभिन्न विद्यालयों में किया गया था. मुख्य कार्यक्रम राजकीय मोंटेसरी स्कूल में किया गया था. यहां इस क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया था. कार्यक्रम में सीडीईओ चारू मित्रा सोनी, डीईओ केके शर्मा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं संस्था प्रधानों ने भाग लिया था.

लिखने की प्रैक्टिस रखें

पीएम ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा था कि आज परीक्षा में सबसे बड़ा चैलेंज होता है लिखना, इसलिए अपना ध्यान प्रैक्टिस पर रखें. परीक्षा से पहले विषय के बारे में या जो पढ़ा है वह लिखें फिर खुद ही उसे ठीक करें. क्योंकि अगर आपको तैरना आता है तो पानी में जाने से डर नहीं लगता. जो प्रैक्टिस करता है उसे भरोसा होता कि मैं पार कर जाऊंगा. जितना ज्यादा आप लिखेंगे उतनी ज्यादा शार्पनेस आएगी. परीक्षा कक्ष में कोई अन्य छात्र कितनी स्पीड से लिख रहा है, अगल-बगल में कौन क्या कर रहा है, यह सब छोड़कर खुद पर भरोसा रखें.

Advertisement

परीक्षा शुरू होने से पहले हंसी-ंमजाक करें छात्र

परीक्षा कक्ष में स्ट्रेस कम करने के लिए पीएम मोदी ने कहा कि परीक्षा से पहले आराम से बैठें, हंजी-मजाक में 5-10 मिनट बिता दीजिए. खुद में खो जाइए, एग्जाम से बाहर निकल जाएंगे, फिर जब आपके हाथ में प्रश्न पत्र आएगा तो आप आराम से कर पाएंगे. हम बाकी चीजों में लटके रहते हैं, वो बिना कारण हमारी शक्ति बर्बाद करता है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement