Agneepath Scheme: 10वीं पास अग्निवीरों के लिए NIOS विकसित करेगा खास कोर्स, जारी रहेगी 12वीं की पढ़ाई

NIOS Course for Agneepath Scheme: 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए ऐसा पाठ्यक्रम विकसित किया जाएगा जो उन्‍हें 12वीं पास की मन्‍यता देने के साथ साथ उनके सर्विस सेक्‍टर के लिए बहुत प्रासंगिक होगा. यह प्रमाणपत्र पूरे देश में रोजगार और उच्च शिक्षा दोनों उद्देश्यों के लिए मान्यता प्राप्त होगा.

Advertisement
NIOS Course for Agniveers: NIOS Course for Agniveers:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • 4 साल के लिए सेना में बनेंगे अग्निवीर
  • 10वीं पास के उम्‍मीदवार भी होंगे पात्र

NIOS Course for Agneepath Scheme: रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने "अग्निपथ" योजना का अनावरण कर दिया है जो सैनिकों, वायुसैनिकों और नौसैनिकों की भर्ती के लिए ऑल इंडिया योग्यता-आधारित भर्ती योजना है. केन्‍द्र सरकार का कहना है कि यह एक परिवर्तनकारी पहल है जो सशस्त्र बलों को एक युवा प्रोफ़ाइल प्रदान करेगी. इस योजना के तहत, युवाओं को सशस्त्र बलों में 'अग्निवीर' के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा. यह युवाओं को प्रशिक्षण अवधि सहित 4 साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों के नियमित कैडर में सेवा करने का अवसर प्रदान करेगा. 

Advertisement

अग्निवीरों की भर्ती 17.5 से 21 वर्ष की आयु के बीच की जाएगी और 10वीं/12वीं पास उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय ने सशस्‍त्र सेवाओं में कुशल युवाओं को मौका देने की भारत सरकार की इस पहल का स्वागत किया है.

इस पहल का समर्थन करने के लिए, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग अपने स्वायत्त संस्थान, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) के माध्यम से, रक्षा अधिकारियों के परामर्श से एक विशेष कार्यक्रम शुरू कर रहा है. यह उन अग्निवीरों को सक्षम बनाता है जो 10वीं कक्षा पास हैं और आगे पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं.

इसके तहत 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए ऐसा पाठ्यक्रम विकसित किया जाएगा जो उन्‍हें 12वीं पास की मन्‍यता देने के साथ साथ उनके सर्विस सेक्‍टर के लिए बहुत प्रासंगिक होगा. यह प्रमाणपत्र पूरे देश में रोजगार और उच्च शिक्षा दोनों उद्देश्यों के लिए मान्यता प्राप्त होगा.

Advertisement

इससे अग्निवरों को अपनी सर्विस के बाद समाज में उत्पादक भूमिका निभाने के लिए पर्याप्त शैक्षिक योग्यता और कौशल हासिल करने में लाभ मिलेगा. NIOS का यह विशेष कोर्स उपयोगकर्ता के अनुकूल होगा और कहीं से भी सभी के लिए सुलभ होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement