30 कर्मचारी, सैलरी, बाइक...पेपर लीक के लिए पूरी फर्म चलाता था संजीव मुखिया, CBI जांच में नए खुलासे

नीट पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को लेकर नए खुलासे हुए हैं. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी संजीव ने पेपर लीक कराने के लिए 30 लोगों को हायर किया हुआ था, उन्हें समय पर सैलरी भी मिला करती थी और कईयों को बाइक भी दी हुई थी.

Advertisement
NEET Paper Leak Accused Sanjeev Mukhiya NEET Paper Leak Accused Sanjeev Mukhiya

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

पटना में सीबीआई की गिरफ्तारियों ने नीट पेपर लीक मामले में कई खुलासे किए हैं. पेपर लीक के सरगना संजीव मुखिया के बारे में अन्य आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें संजीव मुखिया के काले साम्राज्य को लेकर कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी संजीव किसी फर्म की तरह पेपर लीक का पूरा नेटवर्क चलाता था और पेपर लीक का पूरा गिरोह संजीव मुखिया के इशारों पर काम करता था. 

Advertisement

पेपर लीक का पूरा नेटवर्क चलाता है संजीव मुखिया

नीट पेपर लीक की जांच के दौरान पटना सीबीआई ने कई आरोपियों की गिरफ्तारी की है, जिनसे नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के नटवर्क का पता लगाया गया. पुलिस को पता चला कि संजीव पेपर लीक का मास्टरमाइंड था, उसने इस काम के लिए कई लोग हायर किए हुए थे. आरोपी संजीव ने नेटवर्क में लड़कों को सैलरी पर रखा हुआ था. कई लड़कों को इस काम के लिए बाइक भी दी हुई थी. जांच में आगे पता चला कि नालंदा और पटना जिले में संजीव मुखिया पास 30 कर्मचारी थे, जिन्हें वह सैलरी भी दिया करता था. वह बेरोजगार, तेजतर्रार और भरोसेमंद युवकों को अपने नेटवर्क में जोड़ लेता था.

पुलिस को संजीव की तलाश

NEET पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया उर्फ लुटन की तलाश कर रही है. संजीव मुखिया पेपर लीक गिरोह को नालंदा से ही ऑपरेट किया करता था. आरोपियों ने बताया कि संजीव देश के किसी भी कोने में हो सकता है. वह नेपाल भी अक्सर जाता रहता है. संजीव मुखिया उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य कई राज्यों में अपने कॉन्टेक्ट बनाए हुए है. CBI की टीमें फिलहाल 6 राज्यों में संजीव मुखिया की तलाश कर रही हैं.

Advertisement

जांच में पता चला है कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पकड़े रवि अत्री भी संजीव मुखिया से जुड़ा है. संजीव मुखिया, पुलिस के हाथ लगता है तो नीट के अलावा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, रिवेन्यू ऑफिसर भर्ती (RO/ARO) पेपर लीक, बिहार शिक्षक भर्ती (BPSC TRE 3.O) समेत कई परीक्षाओं के पेपर लीक की गुत्थी सुलझ सकती है. आजतक के हाथ लगी रवि अत्री के इंटेरोगेशन रिपोर्ट के मुताबिक संजीव मुखिया एग्जाम पेपर लीक करवाने का पुराना खिलाड़ी है. रवि अत्री और संजीव मुखिया का गैंग आपस में जुड़ा हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement