School Closed: तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट, इस शहर में आज स्कूल बंद

Tamil Nadu School Closed: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना जताई है. IMD की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किए जाने के बाद Thenkanikottai के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. बारिश के कारण Hossur जिले के सभी स्कूल आज (सोमवार) यानी 29 अगस्त को बंद रहेंगे. 

Advertisement
School Closed in Tamil Nadu Due to Rainfall Alert School Closed in Tamil Nadu Due to Rainfall Alert

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

Tamilnadu Weather Updates: दक्षिण भारत के राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. तमिलनाडु के कई जिले भारी बरसात से बेहाल हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अभी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, तमिलनाडु में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी. कुन्नूर, गुडालूर समेत कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी है. 

Advertisement

तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश की वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किए जाने के बाद Thenkanikottai के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. बारिश के कारण Hossur जिले के सभी स्कूल आज (सोमवार) यानी 29 अगस्त को बंद रहेंगे. 
 
IMD के मुताबिक, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे बारिश की गतिविधियां तेज हुई हैं. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, पूर्वी असम, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

जबकि पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement