CUET UG 2024: आवेदन करने का आज आखिरी मौका, जानें कब होगा एग्जाम?

CUET UG 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी 2024) के लिए आवेदन विंडो आज रात 11 बजकर 50 मिनट पर बंद कर दी जाएगी. जिन लोगों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं.

Advertisement
CUET UG 2024 Last date to apply CUET UG 2024 Last date to apply

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

CUET UG 2024 Late Date to Apply: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि‍ आज यानी कि 26 मार्च 2024 है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा ये विडों रात 11 बजकर 50 मिनट पर बंद कर दी जाएगी. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जा सकते हैं और अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 01 से 03 अप्रैल 2024 तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी. तीन अप्रैल की रात 11 बजकर 50 मिनट तक छात्र अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. 

Advertisement

How to Register for CUET UG 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें (जल्द एक्टिव होगा). 
स्टेप 3: मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: जेनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: एप्लि‍केशन फॉर्म का पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.

क्या है एग्जाम और रिजल्ट की तारीख?

एनटीए ने CUET यूजी और पीजी 2024 परीक्षा की एग्जाम डेट्स पहले ही जारी कर दी हैं. सीयूईटी पीजी एग्जाम 11 मार्च से 18 मार्च 2024 तक आयोजित किए गए थे और सीयूईटी यूजी एग्जाम 15 से 31 मई 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे. रिजल्ट की बात करें तो सीयूईटी यूजी रिजल्ट एग्जाम खत्म होने के तीन सप्ताह के भीतर जारी किए जा सकते हैं. एंट्रेंस एग्जाम के सिटी इंटीमेशन स्लिप (CUET UG City Intimation Slip 2024) 30 अप्रैल 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी कर दिए जाएंगे. एंट्रेंस एग्जाम 13 विभिन्न भाषाओ में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

CUET-UG देश भर के किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय या राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों सहित अन्य संस्थानों में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों को सिंगल-विंडो का मौका देता है, जिसकी शुरुआत साल 2022 में हुई थी. इस परीक्षा में बदलाव करते हुए एनटीए ने घोषणा की है कि एंट्रेंस एग्जाम हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी. कुछ विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और अन्य के लिए पेन-एंड-पेपर मोड में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement