CBSE Compartment Admit Card 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CBSE Compartment Exam Admit Card 2024: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कम्पार्टमेंट एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. CBSE के कम्पार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई से शुरू होंगे.

Advertisement
CBSE Compartment Exam Admit Card 2024 CBSE Compartment Exam Admit Card 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

CBSE Compartment Exam 2024 Admit Card: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in  पर 10वीं और 12वीं के कम्पार्टमेंट एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन छात्रों की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में कम्पार्टमेंट आई है, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कम्पार्टमेंट एग्जाम से जुड़ी सारी जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करें.

Advertisement

CBSE के कम्पार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई से शुरू होंगे. 10वीं का कम्पार्टमेंट एग्जाम एक ही दिन यानी 15 जुलाई को ही होगा, जबकि 12वीं बोर्ड का कम्पार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई से शुरू होंगे. CBSE ने रेगुलर और प्राइवेट, दोनो के ही कम्पार्टमेंट एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी किया है. प्राइवेट आवेदन करने वाले छात्र वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जबकि रेगुलर छात्रों को अपने कम्पार्टमेंट एग्जाम का एडमिट कार्ड अपने स्कूल से लेना होगा.

CBSE Compartment Exam 2024 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1: CBSE आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए 'compartment admit card' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: दिए गए 'admit card for private candidates' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपनी आवेदन संख्या और रोल नंबर फिल करें.
स्टेप 5: अब 'submit' पर क्लिक करें.
स्टेप 6: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

छात्रों के लिए सलाह है कि एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आईडी प्रूफ अवश्य ले जाएं अन्यथा की स्थिति में एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने 13 मई को कक्षा 10वीं-12वीं के परिणामों की घोषणा की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement