CBSE Class 10, 12 Term 2 Exams: सीबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, 35 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल

CBSE Term 2 Exam: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए 35 लाख से अधिक छात्र उपस्थित होंगे. बोर्ड ने भारत में और अन्य 26 देशों में परीक्षाओं के संचालन के लिए विस्तृत व्यवस्था की है.

Advertisement
CBSE Class 10, 12 Term 2 Exams CBSE Class 10, 12 Term 2 Exams

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST
  • 10वीं के लिए सात हजार से ज्यादा सेंटर्स
  • कुल परीक्षाओं की संख्या 189 है

CBSE 10th 12th Exams 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CBSE) मंगलवार से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है. सीबीएसई 10वीं-12वीं टर्म 2 की परीक्षाओं की शुरुआत सुबह 10:30 से होगी.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए 35 लाख से अधिक छात्र उपस्थित होंगे. बोर्ड ने भारत में और अन्य 26 देशों में परीक्षाओं के संचालन के लिए विस्तृत व्यवस्था की है. चूंकि बोर्ड इन परीक्षाओं का आयोजन कोरोनाकाल के दौरान ही करवा रहा है तो ऐसे में स्कूलों की साफ-सफई, सैनिटाइजेशन आदि की व्यवस्था करने को भी कहा गया है.
 
CBSE 10th परीक्षाओं के लिए देशभर में 7,406 सेंटर्स बनाए गए हैं, जबकि 12वीं की परीक्षाओं के लिए 6,720 तय किए गए हैं. 10वीं की परीक्षा के लिए 21,16,209 छात्रों ने रजिट्रेशन करवाया है और  14,54,370 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हैं.

Advertisement

सीबीएसई 29 दिनों में कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है, जो 24 मई, 2022 को समाप्त होगी. उधर, कक्षा 12वीं की परीक्षा 51 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी और 15 जून, 2022 को समाप्त होगी. कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा 75 विषयों में आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12 के लिए यह संख्या 114 होगी, जिससे कुल परीक्षाओं की संख्या 189 हो जाएगी.

CBSE ने जानकारी दी है कि प्रत्येक सेंटर्स पर थर्मामीटर की खरीद के लिए वह पांच हजार रुपये का भुगतान कर रहा है. वहीं, साफ सफाई सुनिश्चित करने, स्कूल के सैनिटाइजेशन के लिए, मास्क, साबुन आदि के लिए वह प्रति कैंडिडेट पांच रुपये का भुगतान भी कर रहा है. वहीं, सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement