CBSE Board Exams 2023 Sample Papers: सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 शुरू होने में अब बहुत कम समय बचा है. छात्रों को अब तैयारी का लास्ट गियर लगाने की जरूरत है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी से लेकर एग्जाम पैटर्न समझने तक के लिए सैंपल पेपर्स बहुत अहम हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सितंबर 2022 को मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर्स जारी किए गए थे जबकि सीबीएसई डेटशीट 29 दिसंबर को जारी की गई थी.
इस साल सीबीएसई अपने पुराने पैटर्न यानी सिंगल टर्म में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कर रहा है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी, 10वीं क्लास की परीक्षा 21 मार्च तक चलेंगी जबकि 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 05 अप्रैल तक चलेंगी. पेपर पैटर्न और मार्किंग स्कीम समझने के लिए छात्र सैंपल पेपर देख सकते हैं. छात्र यहां दिए गए 12वीं इतिहास के सैंपल पेपर की प्रैक्टिस कर सकते हैं. 12वीं इतिहास (पेपर कोड 027) का पेपर 29 मार्च को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
CBSE Class 12 History Exam Date & Sample Papers
aajtak.in