38 लाख स्‍टूडेंट्स के CBSE बोर्ड एग्‍जाम शुरू, स्‍कूल यूनिफॉर्म में ही दे सकेंगे परीक्षा

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 76 विषयों पर 16 दिनों के लिए आयोजित की जाएगी और 21 मार्च, 2023 को खत्म हो जाएंगी. वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 36 दिनों के लिए 115 विषयों पर आयोजित की जाएंगी और 05 अप्रैल को खत्म हो जाएंगी.

Advertisement
CBSE Board Exam 2023 Begins CBSE Board Exam 2023 Begins

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं आज, 15 फरवरी से पूरे भारत में शुरू हो रही हैं. लगभग 38 लाख स्‍टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 पूरे भारत और 26 देशों के 7250 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 15 फरवरी से 05 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.

Advertisement

सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 76 विषयों पर 16 दिनों के लिए आयोजित की जाएगी और 21 मार्च, 2023 को खत्म हो जाएंगी. वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 36 दिनों के लिए 115 विषयों पर आयोजित की जाएंगी और 05 अप्रैल को खत्म हो जाएंगी.

CBSE Board Exam 2023: ये हैं जरूरी दिशानिर्देश
1- सुबह 10:00 बजे के बाद, किसी भी उम्मीदवार को एग्‍जाम सेंटर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. स्‍टूडेंट्स को रिपोर्टिंग टाइम पर ही सेंटर पर पहुंचना होगा.
2- छात्रों को बोर्ड द्वारा जारी एडमिट कार्ड, जरूरी स्टेशनरी और अपना पहचान पत्र साथ लेकर जाना होगा.
3- उम्‍मीदवारों को अपने स्‍कूल की यूनिफॉर्म में ही परीक्षा देनी होगी. सिविल कपड़ों में एग्‍जाम नहीं दे सकेंगे.
4- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और जीपीएस के साथ मोबाइल फोन सहित सभी प्रतिबंधित वस्तुओं को एग्‍जाम सेंटर पर न लेकर जाएं.
5- उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों को पढ़ना और उनका पालन करना जरूरी होगा.
6- उम्मीदवारों को अफवाहें फैलाने से बचना चाहिए और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, यूट्यूब, व्हाट्सएप आदि पर कोई सामग्री पोस्ट करने से बचना चाहिए.
7- किसी भी हालत में परीक्षा में अनुच‍ित साधनों का इस्‍तेमाल और नकल कतई न करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement