CBSE Board Exams Marking Scheme: सीबीएससी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से आयोजित की जाएंगी. वहीं, प्रैक्टिकल एग्जाम नए साल के पहले दिन यानी कि 1 जनवरी से शुरू हो रहे हैं. जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षाएं देने वाले हैं वह डेटशीट के साथ-साथ सब्जेक्ट वाइज मार्किंग स्किम जरूर चेक कर लें.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सब्जेक्ट वाइज मार्किंग स्कीम जारी की थी. जो छात्र थ्योरी एग्जाम, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट की परीक्षा दे रहे हैं, वे विषय के कुल अंकों के हिसाब से अपनी तैयारी पूरी रखें. सीबीएसई द्वारा जारी की गई मार्किंग स्कीम के अनुसार, कक्षा 10वीं में 83 विषयों और कक्षा 12वीं में 121 विषयों पर परीक्षा ली जाएगी. आइए जानते हैं कि किस सब्जेक्ट का पेपर कितने अंकों का होगा.
कक्षा 10वीं की मार्किंग स्कीम.
कक्षा 10वीं के लिए थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट मिलाकर कुल मार्क्स 100 होंगे. इसमें उर्दू, हिंदी, पंजाबी, बंगाली, मणिपुरी आदि जितनी भी भाषाई परीक्षाएं हैं उनका थ्योरी एग्जाम 80 अंकों पर लिया जाएगा और 20 अंक इंटरनेल असेसमेंट के जोड़े जाएंगे. म्यूजिक की परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए 30 अंक का थ्योरी पेपर होगा, 50 अंकों का प्रैक्टिकल एग्जाम और 20 अंकों का इंटरनल असेसमेंट होगा. पेंटिग की थ्योरी परीक्षा 30 अंकों की ली जाएगी बाकी 50 नंबर का प्रैक्टिकल और 20 नंबर इंटरनल असेसमेंट के होंगे. होमसाइंस में 70 नंबर का थ्योरी और 30 नंबर का प्रैक्टिकल होगा.
कक्षा 12वीं की मार्किंग स्कीम
कक्षा 12वीं के लिए इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, बिजनेस स्टडी, अकाउंट, लीगल स्टडी विषयों में 80 नंबर का थ्योरी पेपर और 20 नंबर का प्रोजेक्ट होगा. वहीं, गणित, हिंदी, इंग्लिश, उर्दू, संस्कत भाषा के लिए 80 अंकों थ्योरी पेपर और 20 अंक इंटरनल असेसमेंट से जोड़े जाएंगे. भौतिकी विज्ञान (Physics), रसायन (chemistry), जीव विज्ञान (Biology) जैव प्रौद्योगिकी (Bio Technology) का थ्योरी पेपर 70 मार्क्स का होगा जिसमें 30 नंबर प्रैक्टिकल के होंगे. कॉर्मस के छात्रों के लिए टेक्सेशन, कॉस्ट अकाउंटिंग, बिजनेस आदि का थ्योरी एग्जाम 60 नंबर और प्रैक्टिकल 40 अंकों का लिया जाएगा.
15 फरवरी से शुरू होगीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 29 दिसंबर, 2022 को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तिथि 2023 जारी कर दी थी. बोर्ड द्वारा जारी सीबीएसई डेट शीट 2023 के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10 और सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी.
aajtak.in