BPSC Exam: बापू धाम एग्जाम सेंटर पर कैसे शुरू हुआ हंगामा? पटना पुलिस का बयान जारी, कई पर FIR दर्ज

BPSC Exam: 13 दिसंबर 2024 को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में करीब 4 लाख 73 हजार उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे. राज्य के 36 जिलों में बनाए गए 900 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर बिना किसी गड़बड़ी के परीक्षा आयोजित की गई, लेकिन पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर पर जमकर हंगामा हुआ. 

Advertisement
शुक्रवार को पटना के एक एग्जाम सेंटर पर जमकर हंगामा हुआ. शुक्रवार को पटना के एक एग्जाम सेंटर पर जमकर हंगामा हुआ.

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

BPSC Exam: बीपीएससी परीक्षा के दौरान पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर पर हुए हंगामे को लेकर पटना पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी किया है. पुलिस का कहना है कि परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही लगभग 50-60 अज्ञात लोगों ने सेंटर के बाहर हंगामा शुरू कर दिया था. इसकी वजह से परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न होने लगा. हंगामा करने वालों के खिलाफ पटना के अगमकुआं थाना में अलग–अलग धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Advertisement

दरअसल, 13 दिसंबर 2024 को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में करीब 4 लाख 73 हजार उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे. राज्य के 36 जिलों में बनाए गए 900 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर बिना किसी गड़बड़ी के परीक्षा आयोजित की गई, लेकिन पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर पर जमकर हंगामा हुआ. 

बापू धाम एग्जाम सेंटर पर क्या हुआ?

एग्जाम सेंटर के बाहर सौ से डेढ़ सौ लोगों ने बीपीएससी परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पेपर की सील पहले से खुली हुई थी, पेपर बांटने में आधे घंटे की देरी की गई और पेपर लीक किया गया. परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थी विरोध में प्रश्न पत्र के साथ OMR शीट लेकर बाहर आ गए. हालांकि हंगामे की सूचना मिलते ही पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

Advertisement

यह भी पढ़ें: BPSC पेपर लीक? 70वीं प्री एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों का हंगामा, OMR शीट लेकर बाहर आए

पटना के डीएम ने अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़

डीएम ने बताया कि एक सेट में कम प्रश्न पत्र आने की वजह से अलग-अलग एग्जाम रूम से पेपर मंगवाए गए जिसकी वजह से अभ्यर्थियों में भ्रम फैला. जिन्हें देरी से पेपर दिया गया, उन्हें उतना ही अतिरिक्त समय भी दिया गया. परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामे के दौरान डीएम ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ भी जड़ दिया.

यह भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थी को पटना के DM ने जड़ा थप्पड़, पेपर लीक का कर रहे थे विरोध

बीपीएससी अध्यक्ष ने क्या है?

बीपीएससी अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने महत्वपूर्ण बैठक के बाद कही. उन्होंने कहा कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. बेवजह हंगामा करके परीक्षा में खलल डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पेपर लीक की बात पर भड़के BPSC अध्यक्ष, बोले- चार बच्चों के लिए दोबारा नहीं होगी लाखों की परीक्षा!

हंगामा करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज

इसके बाद पटना पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर अज्ञात लोगों पर अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की जानकारी दी. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा शुरू होने के बाद दोपहर करीब 1:30 बजे लगभग 50-60 की संख्या में अज्ञात लोगों मेन गेट के बाहर मुख्य सड़क पर हंगामा किया. हंगामे की वजह से मेन रोड पर यातायात बाधित हुआ. हंगामे के चलते एक एम्बुलेन्स, स्कूली बच्चों की बस और काफी संख्या में यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ा. हंगामे और शोर-शराबे की वजह से परीक्षा परिसर में चल रही परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न होने लगा. हंगामा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement