गुरुग्राम में हिंसा के बाद कैसे हैं हालात? स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट सेवा पर ACP ने दी ये जानकारी

गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने लोगों से अपील की है कि वो सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का विश्वास न करें.  यातायात की आवाजाही पर अब कोई भी प्रतिबंध नहीं है. अगर कोई जानकारी या रिपोर्ट करना चाहते है तो वह हेल्पलाइन नंबर '112' पर संपर्क कर सकता है.

Advertisement
गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

हरियाणा के नूंह (मेवात) से तीन दिन पहले शुरू हुई हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला गुरुग्राम है. एक तरफ जहां नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है था तो वहीं गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में हालात तनावपूर्ण थे. इन तीनों जिलों में भी धारा 144 लागू कर दी गई थी. 01 अगस्त को गुरुग्राम और फरीदाबाद के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे. इसके अलावा इंटरनेट सेवाएं भी बंद थी. आज गुरुग्राम में पुलिस बल तैनात है लेकिन स्थित पहले से ठीक है.

Advertisement

गुरुग्राम में सभी स्कूल, कॉलेज और दफतरों को फिर से खोल दिया गया है. इंटरनेट सेवा भी फिर शुरू हो चुकी है. गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने लोगों से अपील की है कि वो सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का विश्वास न करें.  उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में अब सब ठीक है, लोग पहले की तरह ही सामान्य रूप से अपने-अपने काम पर जा रहे हैं, सभी स्कूल-कॉलेजों और कार्यस्थल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि यातायात की आवाजाही पर अब कोई भी प्रतिबंध नहीं है. मैं सभी से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कोई जानकारी या रिपोर्ट करना चाहते है तो वह हेल्पलाइन नंबर '112' पर संपर्क कर सकता है.

बता दें कि 31 जुलाई को एक धार्मिक यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ और पत्थरबाजी हुई थी. हिंसा में होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई है. एक सिविलियन की भी जान गई है. 50 से 60 लोग और कई पुलिसकर्मी घायल हैं. 80-90 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल गुरुग्राम और फरीदाबाद में हालात फिर से सामान्य हो रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement