अपने साथ रखते हैं टेलीफोन बूथ... आखिर क्यों मोबाइल से बात नहीं करते पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आने वाले हैं. ऐसे में उनसे जुड़ी कई चीजें चर्चा में है. इसी बीच उनके स्मार्टफोन यूज नहीं करने और टेलीफोन बूथ साथ लेकर चलने, जैसी कई तरह की बातों की चर्चा हो रही है. चलिए जानते हैं कि क्या सच में पुतिन स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं? ऐसा करने के पीछे आखिर वजह क्या है.

Advertisement
स्मार्ट फोन का कभी इस्तेमाल नहीं करते हैं व्लादिमीर पुतिन (Photo - AP) स्मार्ट फोन का कभी इस्तेमाल नहीं करते हैं व्लादिमीर पुतिन (Photo - AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

दुनिया के ताकतवर राष्ट्राध्यक्षों में एक व्लादिमीर पुतिन स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं. यह कोई चर्चा या अफवाह नहीं, बल्कि सच्चाई है. वह जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो अपने साथ अपना निजी फोन बूथ लेकर चलते हैं. ऐसा नहीं करने के पीछे भी वजहें हैं. वह अभी भारत दौरे पर आने वाले हैं. ऐसे में पुतिन को लेकर ऐसी कई बातों पर चर्चा हो रही है. इसी कड़ी में स्मार्टफोन यूज नहीं करने वाली बात भी सामने आई है.

Advertisement

एक बार क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया था कि पुतिन कभी भी सेलफोन या स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसके पीछे उन्होंने जो वजहें बताई थीं, वो आंखें खोलने वाली है. 2018 में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने खुलासा किया था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किसी भी प्रकार के सेल फोन का उपयोग क्यों नहीं करते हैं.

डेटा जासूसी से बचने के लिए करते हैं ऐसा
रोसिया-24 टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पेसकोव ने कहा था कि जहां तक मुझे पता है, उनके पास फोन नहीं है. रूसी राष्ट्रपति डेटा जासूसी से बचने के लिए स्मार्टफोन या सेलफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

पुतिन द्वारा फोन इस्तेमाल न करने की वजह बताते हुए पेस्कोव ने बताया कि सेलफोन इस्तेमाल करने का मतलब पूरी पारदर्शिता है और इससे गोपनीय डेटा लीक हो सकता है. जब आप स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपनी बातें सार्वजनिक करने के लिए सहमत होते हैं.

Advertisement

क्रेमलिन में अभी भी होता है प्रिंटआउट का इस्तेमाल
पेस्कोव ने बताया था कि क्रेमलिन में राष्ट्रपति तक जानकारी पहुंचाने के लिए अभी भी प्रिंटआउट का इस्तेमाल किया जा रहा है.उन्होंने यह भी बताया था कि पुतिन महत्वपूर्ण डेटा ब्राउज करने के लिए एयर-गैप्ड कंप्यूटर का उपयोग करने पर जोर देते हैं.

पेस्कोव ने दुनिया भर में संदिग्ध हैकरों की बढ़ती जासूसी गतिविधियों के बारे में गाह करते हुए कहा कि कोई भी राष्ट्राध्यक्ष इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता कि उनका डेटा चोरी हो रहा है. यही वजह है कि पुतिन स्मार्टफोन के इस्तेमाल को लेकर सख्ती से नियमों का पालन करते हैं.

अपने साथ ले जाते हैं टेलीफोन बूथ
मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लीब कराकुलोव पुतिन की गुप्त, कुलीन निजी सुरक्षा टीम का एक अधिकारी था, जो रूस से भाग चुका है. उसने दावा किया है कि व्लादिमीर पुतिन विदेश यात्राओं पर अपने साथ फोन बूथ ले जाते हैं.

यह भी पढ़ें: ग्रेनेड, मिसाइल, बंदूकों का सुरक्षा चक्र... कैसी है पुतिन के साथ चलने वाली 4 लेयर सिक्योरिटी?

कराकुलोव के मुताबिक उसने रूसी राष्ट्रपति के साथ 180 से ज़्यादा यात्राएं की हैं और व्यापक अटकलों के विपरीत, पुतिन अपनी उम्र के ज़्यादातर लोगों से बेहतर स्थिति में नज़र आते हैं. अजीब बात यह है कि पुतिन यात्रा के दौरान मोबाइल फ़ोन नहीं रखते और न ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement

इंटरनेट और मोबाइल के बजाय करीबियों से लेते हैं जानकारी
कराकुलोव ने बताया कि पुतिन को अपनी यात्राओं के दौरान सुरक्षित इंटरनेट की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने डॉसियर सेंटर को दिए साक्षात्कार में कहा कि अपनी पूरी सेवा के दौरान, मैंने उन्हें कभी मोबाइल फ़ोन के साथ नहीं देखा. उन्हें जो भी जानकारी मिलती है, वह सिर्फ़ उनके करीबी लोगों से ही मिलती है.

यह भी पढ़ें: जब रूस और चीन के बीच छिड़ गई थी जंग, अलर्ट पर रखी गई थीं परमाणु मिसाइलें

कराकुलोव ने बताया कि पुतिन जब विदेश यात्राओं पर जाते हैं तो अपने इस्तेमाल के लिए एक "टेलीफोन बूथ" ले जाते हैं, जिसमें एक वर्कस्टेशन और एक संचार उपकरण होता है. इसी के जरिए वो दूर बैठे अपने करीबियों से संपर्क करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement