Indian Army Job: भारतीय सशस्त्र बल की तीनों सेनाओं में हर साल हजारों भर्तियां होती हैं. सेना में एक फौजी या अफसर की ही नहीं बल्कि कई टैक्निकल पदों और डॉक्टर-इंजीनियर तक हर कोई अप्लाई कर सकता है. केन्द्र सरकार ने बीते साल से सेना में भर्ती के कुछ नियम बदले हैं. अब युवाओं को 4 साल के टेन्योर के लिए अग्निवीर बनाने की स्कीम आ चुकी है. वहीं, सशस्त्र सेना बल में जाने की और भी कई विधाएं हैं. इसके लिए ऑनलाइन टेस्ट से लेकर स्पेशल रिक्रूटमेंट रैली और कैंपस इंटरव्यू भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि सेना में अग्निवीर से अलग 12वीं पास, आईटीआई से पढ़ाई करने वाले, टेक्निकल पदों, डॉक्टर-इंजीनियर के लिए भर्ती के क्या तरीके हैं.
भारतीय सेना कुल 3 तरीकों से 12वीं पास युवाओं को भर्ती करती है. इसमें UPSC के माध्यम से NDA भर्ती, टेक्निकल एंट्री स्कीम, लिखित परीक्षा, सेना भर्ती रैली आदि शामिल हैं. हालांकि, ग्रेजुएट उम्मीदवार शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भी सेना में भर्ती हो सकते हैं. इनके लिए निर्धारित योग्यताएं और अन्य जानकारियां यहां चेक कर लें.
UPSC NDA/NA Exam: सेना में अफसर कैसे बनें?
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सेना में भर्ती के लिए NDA एक अच्छा विकल्प है. इसके लिए UPSC द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट शामिल होते हैं. परीक्षा क्वालिफाई करने पर नेशनल डिफेंस एकेडमी में ट्रेनिंग होती है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सेना में ऑफिसर पद पर स्थाई कमीशन मिलता है.
एनडीए एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार की आयु 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए. किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा का आयोजन हर साल 2 बार किया जाता है, जिसका नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाता है.
Technical Entry Scheme:इंजीनियरिंग व अन्य टेक्निकल पदों पर भर्ती
12वीं कर रहे या कर चुके युवा टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत भी सेना में भर्ती हो सकते हैं. इसके लिए 12वीं की पढ़ाई फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स से होनी जरूरी है और JEE परीक्षा क्वालिफाई होना भी जरूरी है. उम्मीदवार अपने 12वीं के नंबरों के आधार पर सीधे SSB इंटरव्यू दे सकते हैं. सेलेक्ट होने पर 4 साल आर्मी इंजीनियरिंग कॉलेज में और 1 साल ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग होती है.
उम्मीदवार की आयु 16.5 साल से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा 12वीं में साइंस स्ट्रीम से न्यूनतम 70 प्रतिशत नंबर होने भी अनिवार्य हैं. चयन के लिए मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट भी पास करना होता है. भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जाता है.
Army Recruitment Rally:
भारतीय सेना समय-समय पर युवाओं के लिए भर्ती रैलियों का भी आयोजन करती है. यह रैलियां जोन वाइस आयोजित की जाती हैं. इसमें फिजिकल टेस्ट के आधार पर नौजवानों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है. लिखित परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार चयनित किए जाते हैं. भर्ती रैली के नोटिफिकेशन सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किए जाते हैं.
कैसे बनते हैं सेना के तीनों सेना बलों में डॉक्टर?
सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMC) के जरिये भारतीय सशस्त्र बलों में डॉक्टर बनने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इंडियन आर्मी, नेवी और एअरफोर्स तीनों सेनाओं को घायल सैनिकों के इलाज के लिए डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों की आवश्यकता होती है. सेना में एमबीबीएस ग्रेजुएट और फ्रेशर्स दोनों को नियुक्त करते हैं. यहां का चिकित्सा कार्यक्रम सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMC) द्वारा संचालित होता है.
निकलती हैं भर्तियां
हर साल, भारतीय रक्षा बल चिकित्सा कार्यक्रम में नामांकन के लिए पेशेवर डॉक्टरों और कक्षा 12 वीं पास उम्मीदवारों दोनों के लिए रिक्तियां जारी होती हैं.
कैसे होती है भर्ती?
एएफएमसी के चिकित्सा कार्यक्रम में NEET परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर केवल 12 वीं कक्षा के उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाता है. वर्तमान में, एएफएमसी अपने एमबीबीएस कार्यक्रम के लिए लगभग 150 उम्मीदवारों को प्रवेश देता है. इसमें से 115 सीटें पुरुष उम्मीदवारों के लिए और शेष 30 और 5 सीटें महिला और विदेशी नागरिकों के लिए आरक्षित हैं.
डॉक्टरों के लिए दो तरह की होती हैं चयन प्रक्रियाएं
सुरक्षा बल दो प्रकार की चयन प्रक्रियाओं, शॉर्ट कमीशन और स्थायी कमीशन में भर्ती करती है. जो उम्मीदवार पहले से ही एमबीबीएस या बीडीएस स्नातक हैं. वे सभी भारतीय सेना/नौसेना/वायुसेना द्वारा जारी शॉर्ट कमीशन भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वहीं, दूसरा स्थायी कमीशन उन लोगों के लिए है जिन्होंने हाल ही में मुख्य विषय के रूप में पीसीबी (फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ) के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इन उम्मीदवारों को आवेदन करने के साथ ही नीट परीक्षा लिखनी होगी. सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में प्रवेश प्रदान करने के लिए NEET स्कोरकार्ड का उपयोग किया जाता है.
देना होता है ये एग्जाम और इंटरव्यू
चयन प्रक्रिया में एसएसबी साक्षात्कार और एक चिकित्सा परीक्षा भी शामिल है. प्रवेश के बाद, उम्मीदवारों को चिकित्सा पाठ्यक्रम में नामांकित किया जाता है. कोर्स पूरा होने के बाद, उम्मीदवारों को स्थायी आधार पर तीनों बलों में से किसी एक में डॉक्टर के रूप में नियुक्त किया जाता है. इन उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती किया जाता है.
aajtak.in