UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग कई जिलों में पंचायत सहायक या अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर बंपर भर्तियां निकालीं हैं. UP पंचायती राज विभाग ने आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर एप्लीकेशन फॉर्म और खाली पदों का डिटेल्स जारी कर दी हैं. आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू हो चुकी है और 09 जून तक जारी रहेगी.
कैसे भेजना होगा आवेदन?
उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने कुल 2783 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को वेबसाइट पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेजों की कॉपी अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के ऑफिस में निर्धारित तारीख तक खुद जाकर या डाक के जरिए भेजना होगा.
कितनी होनी चाहिए उम्मीदवारों की आयु?
आयु सीमा की बात करें तो योग्य उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना चाहिए. जिस ग्राम पंचायत के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसी ग्राम पंचायत के रहने वाले हों.
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
जिला पंचायत राज अधिकार कार्यलय, विकास खंड कार्यलय और ग्राम पंचायत कार्यलय में प्राप्त आवेदनों को 04 से 09 जून 2022 के बीच संबंधित ग्राम पंचायत को भेजा जाएगा. इसके बाद, 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी. बता दें, इस पोस्ट के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना पड़ेगा. विभाग की ओर से मेरिट लिस्ट 18 जून से 25 जून तक जारी की जाएगी और ग्राम पंचायत द्वारा 26 जून से 28 जून 2022 तक नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.
यूपी पंजायत सहायक या अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर का एप्लीकेशन फॉर्म
aajtak.in