UPTET 2021-22: नहीं टलेगी यूपीटीईटी परीक्षा, सेंटर्स पर लागू होंगे ये नियम, CM योगी ने दिया निर्देश

UPTET 2021-22: परीक्षा के लिए इस बार तैयारी और कड़ी की गई है. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन होगा. इसमें मास्‍क, सोशल डिस्‍टेंसिंग लागू रहेगी. इसके अलावा परीक्षा बगैर किसी परेशानी के हो, इसके लिए एग्‍जाम सेंटर्स को तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
UPTET 2021: UPTET 2021:

कुमार अभिषेक

  • नई दिल्‍ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • 23 जनवरी को ही आयोजित होगी परीक्षा
  • दागी सेंटर्स पर नहीं होगी परीक्षा

UPTET 2021-22: तमाम अटकलों के बीच योगी सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि UPTET की परीक्षा तय डेट पर ही होगी. कुछ समय से सोशल मीडिया पर परीक्षा को स्‍थगित करने की मांग उठ रही है और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह संभावना भी जताई गई थी कि परीक्षा कोरोना संकट के चलते टल सकती है. हालांकि, अब यह स्‍पष्‍ट कर दिया गया है कि यूपी टीईटी का रीएग्‍जाम रविवार 23 जनवरी को ही आयोजित किया जाएगा. एग्‍जाम के एडमिट कार्ड पिछले सप्‍ताह जारी किए जा चुके हैं.

Advertisement

परीक्षा के लिए इस बार तैयारी और कड़ी की गई है. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई निर्देश दिए हैं. इसमें मास्‍क, सोशल डिस्‍टेंसिंग लागू रहेगी. इसके अलावा परीक्षा बगैर किसी परेशानी के हो, इसके लिए एग्‍जाम सेंटर्स को तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं. उम्‍मीदवारों के लिए जरूरी दिशानिर्देश एडमिट कार्ड पर ही दिए गए हैं. कैंडिडेट्स जरूरी जानकारियां एडमिट कार्ड पर चेक कर सकते हैं.

परीक्षा की शुचिता के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी कानून-व्यवस्था, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ जिलाधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों व परीक्षा आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से व्यवस्थाओं की पड़ताल करें: #UPCM श्री @myogiadityanath जी

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 17, 2022

उम्‍मीदवारों के लिए परीक्षा के समय से पूर्व रिपोर्टिंग टाइम तय किया गया है. इसी समय पर एग्‍जाम सेंटर पहुंचना जरूरी होगा. इसके चलते ही सेंटर पर भीड़ का प्रबंधन और डीटेल्‍ड चेकिंग सुनिश्चित की जाएगी. उम्‍मीदवार कोई भी प्रतिबंधित वस्‍तु अपने साथ लेकर एग्‍जाम सेंटर पर न पहुंचें. सेंटर पर पूरी चेकिंग के बाद ही एग्‍जाम हॉल में एंट्री दी जाएगी.

Advertisement

बता दें कि एग्‍जाम 28 नवंबर को आयोजित किया जाना था मगर पेपर लीक के चलते एग्‍जाम रद्द कर दिया गया था. छात्रों के कड़े विरोध के बाद प्रशासन ने रीएग्‍जाम की डेट की घोषणा की थी. इस बार नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. कैंडिडेट अपने एग्‍जाम एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement