UPPSC RO ARO Mains 2022: यूपी आरओ-एआरओ मेन्‍स परीक्षा 24 अप्रैल से होगी शुरू, देखें पूरा शेड्यूल

UPPSC RO ARO Mains 2022, Sarkari Naukri: परीक्षा यूपी के तीन शहरों लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद के कुल 9 परीक्षा केन्‍द्रों पर आयोजित की जाएगी. प्रयागराज में चार, लखनऊ में तीन और गाजियाबाद में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एग्‍जाम का शेड्यूल आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने जारी किया है.

Advertisement
UPPSC RO ARO Exam 2022: UPPSC RO ARO Exam 2022:

पंकज श्रीवास्तव

  • प्रयागराज,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • 24 अप्रैल से शुरू होगा एग्‍जाम
  • 3 दिन तक जारी रहेंगी परीक्षा

UPPSC RO ARO Mains 2022, Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने RO/ARO मेन्‍स भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी नोटिस के अनुसार, यूपीपीएससी मेन्‍स परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगी और 26 अप्रैल तक जारी रहेगी. परीक्षा यूपी के तीन शहरों लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद के कुल 9 परीक्षा केन्‍द्रों पर आयोजित की जाएगी. प्रयागराज में चार, लखनऊ में तीन और गाजियाबाद में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. एग्‍जाम का शेड्यूल आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने जारी किया है.

Advertisement

बता दें कि आरओ/ एआरओ के 354 पदों पर भर्ती के लिए 5,59,155 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसके बाद प्रीलिम्‍स परीक्षा में 2,74,702 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. कुल 4830 अभ्यर्थियों को मेन्‍स परीक्षा के लिए क्‍वालिफाई घोषित किया गया है. इसमें से 3960 अभ्यर्थियों ने ही मेन्‍स परीक्षा के लिए आवेदन किया है. परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू हो रही है.

परीक्षा सुबह और दोपहर की 2 शिफ्ट में आयोजित होगी. 24 अप्रैल को पहले सेशन में सामान्‍य अध्‍ययन की परीक्षा 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी जबकि दूसरे सेशन में सामान्‍य हिंदी एवं आलेखन की परीक्षा 2 बजे से 4 बजे तब और सामान्‍य शब्‍द ज्ञान एवं व्‍याकरण की परीक्षा 4:30 बजे से 5:00 बजे तक होगी. 25 अप्रैल को सुबह के सेशन में हिंदी निबंध का पेपर होगा जबकि दोपहर 2 से 5 बजे तक हिंदी अनुवाद का पेपर होगा. 26 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक उर्दू अनुवार का पेपर होगा. पूरी जानकारी जारी नोटिफिकेशन में चेक करें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement