यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 3 साल छूट का हुआ ऐलान, 12वीं पास जल्द करें अप्लाई

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. ऐसे में कांस्टेबल और वार्डर के कुल 32,679 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. 12वीं पास कर चुके इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 32,679 पदों पर आवेदन शुरू. (Photo: PTI) यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 32,679 पदों पर आवेदन शुरू. (Photo: PTI)

aajtak.in

  • उत्तर प्रदेश ,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहद ही खास मौका है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 32,679 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 12वीं पास उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन उससे भी खास बात यह है कि इस पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की एज में 3 साल तक की छूट दी गई है. इसके बाद से अधिकतम उम्र 25 साल से 28 साल हो गई है.  

Advertisement

इसमें कांस्टेबल पुलिस, पीएसी कांस्टेबल, महिला पीएसी, एसएसएफ, घुड़सवार पुलिस और जेल वार्डर (पुरुष और महिला) के पदों पर भर्ती की जा रही है. आवेदन 31 दिसंबर, 2025 से शुरू हैं, जो 30 जनवरी, 2026 को बंद हो जाएंगे. 

वैकेंसी पर करें फोकस 

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल के कुल 32,679 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए कांस्टेबल पुलिस के लिए 10,469 पद, पीएसी कांस्टेबल के 15,131 पद, महिला पीएसी के 2,282 पद, एसएसएफ के 1,341 पद, घुड़सवार के 71 पद, जेल वार्डर (पुरुष) के 3, 279 पद और वार्डर (महिला) के 106 पदों पर भर्ती की जा रही है. 

अप्लाई करने के लिए क्या है योग्यता?

इस पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से12वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं, अगर दो उम्मीदवारों के नंबर बराबर होंगे, तो DOEACC से O लेवल, NCC'B' सर्टिफिकेट जरूरी होगा. 

Advertisement

इतनी होनी चाहिए एज लिमिट

अगर एज लिमिट की बात करें तो, पुरुषों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 22 साल होनी चाहिए. वहीं, महिलाओं के लिए ये 18 से 28 साल है. SC, ST और OBC वर्गो को 5 साल की छूट दी जाएगी. 

आवेदन के लिए देना होगा शुल्क 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. ये शुल्क कैटेगरी के अनुसार होगी. सामान्य और ओबीसी कैटेगरी वाले सभी अभ्यर्थियों को 500 रुपये जमा करना होगा. वहीं, SC और ST के लिए 400 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. 

इस तरह करें आवेदन

  • इस पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in जाएं. 
  • इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें. 
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म में अपनी से जुड़ी डिटेल फिल करें. 
  • इसके बाद से मांगे गए डॉक्यूमेंट सबमिट करें और शुल्क का भुगतान कर, फॉर्म को डाउनलोड कर लें. 
     

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement