Kerala KSET 2021: रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्‍लाई

Kerala KSET 2021: जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक एग्‍जाम के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट lbsedp.lbscentre.in पर विजिट कर अपना आवेदन कर सकते हैं. एप्लिकेशन फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 22 मई है.

Advertisement
Kerala KSET 2021 Registration: Kerala KSET 2021 Registration:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट अब 20 मई है
  • फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 22 मई है

Kerala KSET 2021: केरल राज्य पात्रता परीक्षा (SET) 2021 के लिए एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट बढ़ा दी गई है. रजिस्‍ट्रेशन की  प्रक्रिया अब 20 मई को शाम 5 बजे बंद होगी. जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक एग्‍जाम के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट lbsedp.lbscentre.in पर विजिट कर अपना आवेदन कर सकते हैं. एप्लिकेशन फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 22 मई है. महामारी के कारण छात्रों को हुई परेशानी को देखते हुए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट में छूट दी गई है.

Advertisement

Kerala KSET 2021: ऐसे करें अप्‍लाई
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट lbscentre.kerala.gov.in/home पर जाएं.
स्‍टेप 2: नोटिफिकेशन सेक्‍शन में 'SET July 2021' पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: न्यू यूज़र सेक्‍शन में जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन करें.
स्‍टेप 4: एप्लिकेशन फॉर्म भरें और अपनी फीस जमा करें.
स्‍टेप 5: सब्मिट करें और अपने पास सेव कर लें.

केरल SET परीक्षा उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों और गैर-व्यावसायिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इस पेपर के दो भाग होते हैं. पहला पेपर उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान और शिक्षण योग्यता के लिए होता है. वहीं दूसरा पेपर उम्‍मीदवार अपनी पसंद के विषय पर दे सकते हैं. एग्‍जाम पैटर्न की जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है. उम्‍मीदवार नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन दर्ज कर सकते हैं.

अभी रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement