क्या लीक हो गया BPSC 70वीं परीक्षा का पेपर? हंगामे के बाद DM ने दी ये जानकारी, आयोग की बैठक जल्द

BPSC 70th Paper Leak News: BPSC परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे के बाद पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे. पटना के डीएम के मुताबिक, परीक्षा केंद्र में एक हॉल के अंदर बैठने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और एक बॉक्स में आने वाले प्रश्न पत्र की संख्या के कारण थोड़ी भ्रम की स्थिति बनी. कुछ अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति जताई कि एक हॉल से दूसरे हॉल में प्रश्न पत्र क्यों भेजा जा रहा है.

Advertisement
पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह बापू धाम एग्जाम सेंटर पर पहुंचे. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह बापू धाम एग्जाम सेंटर पर पहुंचे.

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

BPSC 70th Paper Leak or Not?  बिहार में बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाया जा रहा है. पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर पर कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा खत्म होने के बाद हंगामा किया और परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पेपर की सील पहले से खुली हुई थी, पेपर आधे घंटे की देरी से मिला. हंगामे के बाद पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह एग्जाम सेंटर पर पहुंचे और मामले का जायजा लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी.

Advertisement

परीक्षा में देर क्यों हुई? डीएम ने दी जानकारी
BPSC परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे के बाद पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे. पटना के डीएम के मुताबिक, परीक्षा केंद्र में एक हॉल के अंदर बैठने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और एक बॉक्स में आने वाले प्रश्न पत्र की संख्या के कारण थोड़ी भ्रम की स्थिति बनी. कुछ अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति जताई कि एक हॉल से दूसरे हॉल में प्रश्न पत्र क्यों भेजा जा रहा है. इस वजह से प्रश्न पत्र बांटने में भी देरी हुई. जिन छात्रों को देरी से प्रश्न पत्र दिया गया उन्हें अतिरिक्त समय भी उपलब्ध कराया गया. 

पटना के डीएम ने कहा कि एक एग्जाम रूम में 273 अभ्यर्थियों का सीटिंग प्लान था, इस लिहाज से 288 प्रश्न पत्र आना चाहिए था (12-12 के सेट में एनवलप होता है), लेकिन एक बॉक्स में केवल 192 प्रश्न पत्र ही आए. इसलिए एक हॉल में पेपर खोलने के बाद दूसरे हॉल से भी लेना पड़ा और दूसरे में खोलने के बाद तीसरे में भी लेना पड़ा. इस दौरान जब प्रश्न पत्र का पैकेट एक हॉल से दूसरे हॉल जा रहा था उस पर कुछ अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं. इस दौरान एग्जामिनर ने अभ्यर्थियों को समझाने की कोशिश की जिसमें 10 से 15 मिनट का समय लगा. हालांकि अभ्यर्थियों से कहा कि देरी हो रही है तो उतना ही अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: BPSC पेपर लीक? 70वीं प्री एग्जाम के दौरान अभ्यर्थियों का हंगामा, OMR शीट लेकर बाहर आए

डीएम ने कहा, 'बापू परीक्षा केंद्र पर साढ़े 11 हजार से ज्यादा अभ्यार्थियों ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दी. हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगभग डेढ़ से दो सौ है. हमने पूरी स्थिति से आयोग को अवगत करा दिया है.'

बीपीएससी की महत्वपूर्ण बैठक
BPSC परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बीच आयोग की महत्वपूर्ण बैठक करने वाला है. BPSC कार्यालय में आयोग के अध्यक्ष, सचिव और परीक्षा नियंत्रक अब से थोड़ी देर में बैठक करेंगे. बैठक के बाद ही आयोग की तरफ से गड़बड़ी के आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा. BPSC अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा कि हम लोग रिपोर्ट ले रहे हैं, जहां कहीं भी गड़बड़ी और हंगामा हुआ है उसे देख रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement