DU Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले को को लेकर स्टूडेंट्स और अभिभावकों के मन में कई तरह के सवाल रहते हैं. खासकर CUET के जरिये एडमिशन को लेकर काफी कन्फ्यूजन है, जैसे प्रेफरेंस का चयन करना होगा, बेस्ट 6 में क्या चुनना है. टॉप कॉलेज या मनपसंद विषय में दाखिला कैसे मिलेगा. ऐसे तमाम सवालों के जवाब दे रही हैं दिल्ली विश्वविद्यालय की डीन एडमिशन प्रो हनीत गांधी.