NEET UG Counselling 2022: मॉप-अप राउंड च्‍वॉइस फिलिंग आज से, यहां करें लॉगिन

NEET UG Counselling 2022: यूनिवर्सिटी और संस्थानों को 04 दिसंबर तक उम्मीदवारी का वेरि‍फिकेशन करना होगा. मॉप-अप राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 06 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. च्‍वॉइस भरने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा.

Advertisement
NEET UG Counselling 2022 NEET UG Counselling 2022

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

NEET UG Counselling 2022, Mop-up Round: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज, 29 नवंबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड के लिए च्‍वॉइस-फिलिंग विंडो ओपन करेगा. NEET UG 2022 में रजिस्‍टर्ड उम्मीदवार 29 नवंबर से 02 दिसंबर तक अपनी च्‍वाइस दर्ज कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को 03 दिसंबर (रात 11:55 बजे) तक अपनी कॉलेज की च्‍वॉइस को लॉक करना होगा.

Advertisement

यूनिवर्सिटी और संस्थानों को 04 दिसंबर तक उम्मीदवारी का वेरि‍फिकेशन करना होगा. मॉप-अप राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 06 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी. च्‍वॉइस भरने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा. इसके लिए NEET UG 2022 रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और लॉग-इन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर, पासवर्ड दर्ज करें. सब्‍जेक्‍ट्स और संस्थानों की च्‍वॉइस भरें और इसे लॉक करें.

MCC अगले माह 07 दिसंबर को NEET UG 2022 मॉप-अप राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट की घोषणा करेगा. उम्मीदवार 12 दिसंबर तक अपने मेडिकल/ डेंटल कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकेंगे. NEET UG 2022 मॉप-अप राउंड अलॉटमेंट लिस्‍ट उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्प और कॉलेजों में सीटों की उपलब्धता के आधार पर जारी की जाएगी.

NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड में आयोजित की जाएगी- AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप-अप राउंड और AIQ स्ट्रे वैकेंसी राउंड. देश भर के कॉलेजों में MBBS, मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया अभी जारी है. 

Advertisement

अभी लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement