NEET UG 2024: गुजरात के 85,000 समेत देश के 24 लाख से ज्यादा छात्र देंगे नीट यूजी, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह

NEET UG Expert advice: अहमदाबाद शहर में एंट्रेंस टेस्ट 21 सेंटर में आयोजित होगा. जिसमें अहमदाबाद में 9,000 से अधिक छात्र समेत गुजरात में 85,000 छात्र एंट्रेंस एग्जाम देंगे. इस एंट्रेंस एग्जाम का समय दोपहर 2 से शाम 5.20 तक रहेगा. याद रखें 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति मे एग्जामिनेशन सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.

Advertisement
NTA 5 मई को NEET-UG 2024 परीक्षा आयोजित करेगी NTA 5 मई को NEET-UG 2024 परीक्षा आयोजित करेगी

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 04 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

NEET UG 2024: देशभर में 5 मई को मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी (NEET UG) परीक्षा आयोजित होने जा रही है. देश की 706 मेडिकल, 323 बीडीएस समेत कॉलेज में 2.10 लाख से ज्यादा सीट पर एडमिशन (MBBS Admission) पाने के लिए गुजरात के 85,000 समेत देशभर में से करीब 24 लाख से ज्यादा छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नीट यूजी की एग्जाम देंगे.

Advertisement

1.30 बजे के बाद नहीं मिलेगा एंट्री
अहमदाबाद शहर में एंट्रेंस टेस्ट 21 सेंटर में आयोजित होगा. जिसमें अहमदाबाद में 9,000 से अधिक छात्र समेत गुजरात में 85,000 छात्र एंट्रेंस एग्जाम देंगे. इस एंट्रेंस एग्जाम का समय दोपहर 2 से शाम 5.20 तक रहेगा. जिसके लिए छात्रों को 1.30 तक एग्जाम सेंटर में रिपोर्ट करना रहेगा. याद रखें 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति मे एग्जामिनेशन सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

नीट यूजी परीक्षार्थियों को एक्सपर्ट की सलाह
मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटरनरी क्षेत्र में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए यूजी नीट का आयोजन साल में एक बार पूरे देश में होता है. नीट यूजी के एक्सपर्ट उमेश गुर्जर ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा है कि छात्र एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, फोटो, साथ ले जाना ना भूलें. यूजी नीट एग्जाम में गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग होती है, इसलिए पेपर मिलते ही पहले सरल फिर मध्यम और बाद में मुश्किल MCQ हल करें. एग्जाम के आखरी समय में उन टोपिक्स पर ज्यादा ध्यान ना दें, जिनकी तैयारी ना हो या कम हो. एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम से दो घंटे पहले पहुंचे. इसके अलावा एग्जाम सेंटर पर कोई ऐसी चीज न ले जाएं जो प्रतिबंधित हो क्योंकि इससे आपका टाइम खराब होगा. 

Advertisement

एग्जाम सेंटर पर क्या-क्या लेकर जा सकते हैं?
ओरिजनल आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, सरकार द्वारा अनुमोदित वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / 12वीं क्लास का बोर्ड एडमिट कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड / पासपोर्ट / ओरिजनल स्कूल आइडेंटिटी कार्ड, जिसमें परीक्षार्थी की फोटो लगी हो, इनमें से कोई सी भी एक आईडी एग्जाम सेंटर पर अपने साथ लेकर जाएं. आधार कार्ड को एनटीए द्वारा प्रमुख्ता दी जाएगी. इसकी फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी. इसके अलावा पानी की ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और अगर कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाना होगा. अपने साथ किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस बिल्कुल भी न लाएं.

बता दें कि नीट यूजी एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित होता है, जिसमें 180 एमसीक्यू पूछे जाते हैं. छात्रों को एग्जाम में 200 मिनट का समय दिया जाता है. नीट यूजी की एग्जाम का परिणाम जून में घोषित होगा, जिसके बाद काउंसलिंग की शुरुआत होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement