MBBS NExT 2023 Mock Test: एम्स नई दिल्ली ने रद्द किया नेक्स्ट मॉक टेस्ट, फीस रिफंड पर ये है अपडेट

MBBS NExT Mock Test 2023 canceled: एम्स नई दिल्ली ने 28 जुलाई को आयोजित होने वाला एमबीबीएस नेक्स्ट मॉक या प्रैक्टिस टेस्ट रद्द कर दिया है. इस परीक्षा के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 2,000 रुपये का भुगतान किया था, जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों ने 1,000 रुपये का भुगतान किया था.

Advertisement
MBBS NExT Mock Test 2023: कैंसिल हुआ नेक्टस्ट मॉक्ट टेस्ट MBBS NExT Mock Test 2023: कैंसिल हुआ नेक्टस्ट मॉक्ट टेस्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

MBBS NExT Mock Test 2023 canceled: एम्स, नई दिल्ली ने एमबीबीएस स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होने वाला नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) मॉक टेस्ट रद्द कर दिया है. यह परीक्षा 28 जुलाई 2023 को आयोजित होनी थी जिसके ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई तक चले थे. एम्स ने यह फैसला नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा एमबीबीएस 2019 बैच के फाइनल ईयर छात्रों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) परीक्षा को स्थगित करने के बाद लिया है.

Advertisement

दरअसल, नेक्स्ट एग्जाम नीट पीजी की जगह लेने वाला था. पहले बताया जा रहा था कि यह परीक्षा इस साल ही शुरू हो सकती है, स्टूडेंट्स को नेक्स्ट एग्जाम के बारे में समझाने के लिए प्रैक्टिस या मॉक टेस्ट आयोजित करने की कवायद शुरू हुई. 28 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 10 जुलाई तक आवेदन भी मांगे गए थे. इस बीच हाल ही में एनएमसी ने घोषणा की थी कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह पर नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. एनएमसी ने नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी थी. हालांकि मॉक टेस्ट को रद्द करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी. अब एम्स नई दिल्ली की ओर से इसे रद्द कर दिया गया है.

Advertisement

वापस मिलेगी रजिस्ट्रेशन फीस
एम्स ने एक नोटिस में कहा कि मॉक टेस्ट के लिए उम्मीदवारों की रजिस्ट्रेशन फीस वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एम्स ने बुधवार को कहा, "26 जून, 2023 के नोटिस के संदर्भ में, भारत में एमबीबीएस कोर्स कर रहे अंतिम वर्ष के छात्रों से एनएमसी की ओर से मॉक/प्रैक्टिस नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) के लिए 28 जून से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इस संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि एनएमसी से मिली जानकारी और सक्षम प्राधिकारी के पैसले के अनुसार, 28 जुलाई, 2023 को आयोजित होने वाला नेक्स्ट का मॉक/प्रैक्टिस टेस्ट रद्द कर दिया गया है.”

वापस कैसे मिलेगी फीस
एम्स ने कहा कि रजिस्ट्रेशन फीस उचित समय पर उस बैंक खाते में वापस कर दिया जाएगा जिससे भुगतान किया गया था. संस्थान ने एक बयान में कहा "मॉक/प्रैक्टिस नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस का भुगतान करने वाले उम्मीदवारों की रजिस्ट्रेशन फीस की वापसी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसे उचित समय पर संबंधित खाते में वापस कर दिया जाएगा जहां से भुगतान किया गया था."

कितनी थी नेक्स्ट मॉक टेस्ट की फीस
एम्स अधिसूचना के अनुसार, जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 2,000 रुपये का भुगतान किया था, जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों ने 1,000 रुपये का भुगतान किया था. परीक्षा के लिए बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों पर कोई शुल्क लागू नहीं था. छात्र अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट Next.aiimsexams.ac.in पर जा सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement