MBBS NExT Exam: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने घोषणा की है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह पर नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. एनएमसी ने नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है. हाल ही में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के छात्रों के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि 2019 एमबीबीएस बैच के लिए एनईएक्सटी परीक्षा लागू नहीं की जाएगी. अब सभी छात्रों के लिए अगली सूचना तक परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है.
एनएमसी द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, 'सभी हितधारकों को सूचित किया जाता है कि नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) परीक्षा को मंत्रालय की सलाह पर दिनांक 11.07.2023 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (डॉ. पुलकेश कुमार) सचिव, एनएमसी के अगले निर्देशों तक स्थगित कर दिया गया है.'
यहां देखें एनएमसी का जरूरी नोटिस-
नेक्स्ट एग्जाम स्थगित होने के बाद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) और फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने स्वास्थ्य मंत्री और एनएमसी का धन्यवाद किया है. फोर्डा इंडिया ने ट्वीट में कहा, 'हम स्थिति को सुलझाने और सही समय पर कदम उठाने में तत्परता के लिए MoHFW_INDIA और मनसुखमांडविया और इयानिलराडिया सर को धन्यवाद देते हैं. हमें उम्मीद है कि आगामी मसौदा अधिक छात्र अनुकूल और तर्कसंगत (सभी आईएमजी और एफएमजीई के लिए) होगा. हम इसे सुनिश्चित करने के लिए NMC_IND और MoHFW_INDIA के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'
वहीं एफएआईएमए ने भी ट्वीट किया, 'नेक्स्ट अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. हम इसके लिए एक बार फिर माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुखमांडविया को धन्यवाद देते हैं. हमें प्रस्तावित नेक्स्ट परीक्षा में बहुत सारे बदलाव करने की जरूरत है. नीट पीजी और फाइनल एमबीबीएस के लिए छात्रों को शुभकामनाएं.'
NExT एग्जाम क्या है?
दरअसल, नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) आगामी वर्षों में एमबीबीएस फाइनल ईयर, नीट पीजी औरएमएमजीई और मेडिकल प्रैक्टिस के लाइसेंस के लिए आयोजित किया जाएगा. एनएमसी ने घोषणा की थी कि एम्स दिल्ली एनईएक्सटी परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी - चरण 1 और चरण 2 और दोनों चरण वर्ष में दो बार आयोजित किए जाएंगे. NExT चरण 1 हर साल मई और नवंबर के महीनों में आयोजित किया जाएगा, चरण 2 जून और दिसंबर में आयोजित किया जाएगा.
नेक्स्ट मॉक टेस्ट डेट
बता दें कि पहले बताया जा रहा था यह परीक्षा नवंबर या दिसंबर 2023 में आयोजित की जा सकती है लेकिन अब इसे अगले अपडेट तक स्थगित कर दिया गया है. हालांकि एम्स नई दिल्ली 28 जुलाई को बतौर जानकारी या प्रैक्टिस के लिए NExt Mock Test आयोजित करने वाला है. इसके रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई तक चले थे. छात्रों और डॉक्टरों द्वारा मॉक टेस्ट शुल्क को लेकर आयोग की आलोचना की गई थी.
aajtak.in