गृह मंत्रालय को 2.19 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट, आधे से ज्यादा केंद्रीय पुलिस बलों के नाम

देश की आंतरिक सुरक्षा और केंद्र शासित प्रदेशों की सुरक्षा के लिए बजट में बढ़ाया गया है. वित्त मंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह के मंत्रालय के लिए दिल खोलकर बजट का ऐलान किया है. इसमें अर्धसैनिक बल, केंद्र शासित प्रदेशों की सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा और सीमा पर संसाधनों के विकास के लिए मद जोड़े गए हैं.

Advertisement
देश की आंतरिक सुरक्षा और अर्धसैनिक बलों के नाम इस बार बजट में काफी ज्यादा प्रावधान किए गए हैं. देश की आंतरिक सुरक्षा और अर्धसैनिक बलों के नाम इस बार बजट में काफी ज्यादा प्रावधान किए गए हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

देश की सीमा की सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा और प्रमुख संस्थानों की सुरक्षा करने वाली केंद्रीय पुलिस फोर्स के लिए इस बार बजट में काफी पैसे दिए गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में गृह मंत्रालय के लिए 2,19,643.31 करोड़ रुपए का ऐलान किया है. 

इसमें सबसे ज्यादा पैसे यानी 1,43,275.90 करोड़ रुपए केंद्रीय पुलिस फोर्स जैसे CRPF, BSF, CISF के लिए एलॉट किया गया है. ये देश की सीमा, आंतरिक और प्रमुख संस्थानों की सुरक्षा के लिए काम करते हैं. अंतरिक्ष बजट में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मंत्रालय के लिए 2,02,868.70 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Budget 2024 For Defence: सीमा सुरक्षा-घरेलू उत्पादों पर जोर... पिछले साल से 68 हजार करोड़ रुपये बढ़ा डिफेंस बजट

अभी के बजट में निर्मला सीतारमण ने आर्टिकल 370 हटने के बाद सीधे केंद्र की निगरानी में आने वाले जम्मू और कश्मीर के लिए 42,774.74 करोड़ रुपए का बजट एलॉट किया है. अगस्त 2019 में जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा हटा दिया गया था. इसके बाद इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था. 

केंद्र शासित प्रदेशों को कितना बजट

दादरा और नगर हवेली और दमन-दीव: 2648.97 करोड़ रुपए
अंडमान और निकोबार आइलैंड्स: 5985.82 करोड़ रुपए
लक्षद्वीप: 1490.10 करोड़ रुपए 
चंडीगढ़: 5862.62 करोड़ रुपए
लद्दाख: 5958 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें: Budget 2024 for Space Tech: भारत की देसी स्पेस इंडस्ट्री के लिए 1000 करोड़ रु. का ऐलान, ऐसे होगा देश को फायदा

Advertisement

सेंसस का बजट बढ़ाया, NDRF का घटा दिया

इस बजट में 1309.46 करोड़ रुपए सेंसस यानी जनगणना के लिए दिया गया है. पिछले बजट में यह 578.29 करोड़ ही था. 1606.95 करोड़ रुपए NDRF के लिए दिया गया है. यह पिछले साल 1666.38 करोड़ रुपए था. यानी करीब 60 करोड़ रुपए कम दिए गए हैं. 

किस अर्धसैनिक बल को कितना बजट मिला 

CRPF: 31,543.20 करोड़ रुपए
BSF: 25,472.44 करोड़ रुपए
CISF: 14,331.89 करोड़ रुपए
ITBP: 8634.21 करोड़ रुपए
SSB: 8881.81 करोड़ रुपए
Assam Rifles: 7428.33 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें: साल अंत तक भारतीय नौसेना को मिलेगा नया जंगी जहाज, कांपेंगी समुद्री लुटेरों, चीन-PAK की रूह...
 
सीआरपीएफ पूरे देश में आतंरिक सुरक्षा के लिए तैनात है. इसमें जम्मू और कश्मीर में आतंकियों से जंग हो या फिर जंगलों में नक्सलियों से लोहा लेना हो. या फिर उत्तर-पूर्व में घुसपैठ का मामला हो. बीएसएफ के जवान पाकिस्तान, बांग्लादेश की सीमा पर तैनात हैं. साथ ही आतंरिक सुरक्षा में भी तैनात किए जाते हैं. 

वहीं, सीआईएसएफ परमाणु संयंत्रों, एयरपोर्ट्स, मेट्रो नेटवर्क आदि की सुरक्षा में लगे हैं. आईटीबीपी चीन सीमा की सुरक्षा में हैं. जबकि सशस्त्र सीमा बल (SSB) भारत-नेपाल और भारत-भूटान की सीमा की सुरक्षा करता है. जबकि असम राइफल्स भारत-म्यांमार सीमा की सुरक्षा करता है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस का बजट घटाया, SPG का बढ़ाया

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) को 3823.83 करोड़ रुपए एलॉट हुए हैं. जो पिछले साल से करीब 550 करोड़ रुपए ज्यादा हैं. दिल्ली पुलिस को 11,180.33 करोड़ रुपए मिले हैं. यह पिछले साल से करीब 700 करोड़ रुपए कम है. वहीं स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) को 506.32 करोड़ रुपए मिले हैं, जो पिछले साल से 50 करोड़ रुपए ज्यादा हैं. 

यह भी पढ़ें: Admiral Nakhimov: रूस ने अपने पुराने युद्धपोत को बना दिया 'महाहथियार'... न्यूक्लियर हाइपरसोनिक मिसाइलों से लैस

बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर और मैनेजमेंट के लिए 3756.51 करोड़ रुपए दिए गए हैं. 3152.36 करोड़ रुपए पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए और 1105 करोड़ रुपए महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिए गए हैं. इसके अलावा 9305.43 करोड़ रुपए केंद्रीय सेक्टर के प्रोजेक्ट्स के लिए दिए गए हैं. सुरक्षा संबंधी खर्च के लिए 3199.62 करोड़ रुपए और वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के लिए 1050 करोड़ रुपए दिए गए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement