हिजबुल्लाह का इजरायल पर जबरदस्त हमला, दागे 320 ड्रोन, नेतन्याहू बोले- हमें छेड़ा तो बख्शेंगे नहीं

इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में आतंकी संगठन के खिलाफ हवा से जमीन पर मार करने वाली 40 मिसाइलें दागी हैं. हमलों के जवाब में हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायली क्षेत्र की ओर 320 से अधिक कत्यूशा रॉकेट दागे हैं.

Advertisement
इजरायल ने हिजबुल्लाह को दिया मुंहतोड़ जवाब इजरायल ने हिजबुल्लाह को दिया मुंहतोड़ जवाब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह से बढ़ते खतरे को देखते हुए इजरायली सेना ने रविवार को लेबनान में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए. इन हमलों के जवाब में हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर ड्रोन से एक साथ 320 हमले किए हैं और उनके 11 मिलिट्री ठिकानों को टारगेट किया है. हमले की जिम्मेदारी लेते हुए हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने अपने सैन्य कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के जवाब में हमला किया है.

Advertisement

हिजबुल्लाह ने तमाम हमले उत्तरी इजरायल में किए गए हैं. हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ बदले की कार्रवाई का भी एलान किया है. जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने भी लेबनान में 100 से ज्यादा ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. साथ ही देश में 48 घंटे की इमरजेंसी घोषित कर दी है. तेल अवीव में प्रधानमंत्री नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलंट हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

अमेरिका बोला इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह ने ने कहा कि उसने विशेष सैन्य लक्ष्य के साथ-साथ इजरायल के आयरन डोम प्लेटफॉर्म और अन्य साइटों पर हमला किया, लेकिन पूरी तरह से जवाबी कार्रवाई में कुछ समय लगेगा. इजरायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने आईडीएफ द्वारा पूर्वव्यापी हमले शुरू करने के बाद अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन से बात की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आप खतरे में हैं...', इजरायल ने पहले वार्निंग दी, फिर हिजबुल्लाह के 100 से ज्यादा ठिकानों पर किए ताबड़तोड़ हमले

गैलेंट के हवाले से टाइम्स ऑफ इज़रायल ने कहा, "हमने इज़रायल के लोगों के खिलाफ आसन्न खतरे को विफल करने के लिए लेबनान में सटीक हमले किए हैं. हम बेरूत में घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं, और हम अपने नागरिकों की रक्षा के लिए अपने पास मौजूद सभी साधनों का उपयोग करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं."

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ने के बीच व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सैवेट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन "इजरायल और लेबनान में होने वाली घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखे हुए हैं. बाइडेन पूरी शाम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ जुड़े रहे. उनके निर्देश पर, वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी अपने इजरायली समकक्षों के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं. हम इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करते रहेंगे और हम क्षेत्रीय स्थिरता के लिए काम करते रहेंगे." 

हमें नुकसान पहुंचाया तो नहीं रहेंगे चुप- नेतन्याहू

सुरक्षा कैबिनेट बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "आज सुबह हमें इजरायल पर हमला करने के लिए हिजबुल्लाह के प्लान की जानकारी मिली. रक्षा मंत्री और आईडीएफ चीफ-ऑफ-स्टाफ के साथ सहमति के बाद हमने आईडीएफ को खतरे को खत्म करने के लिए कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया. तब से, आईडीएफ खतरों को विफल करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहा है. आईडीएफ ने उत्तरी इजरायल की तरफ दागे गए हजारों रॉकेटों को नष्ट कर दिया है. इजरायल के नागरिकों, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप आईडीएफ होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करें. जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा - हम उसे नुकसान पहुंचाएंगे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Iran ने दागी अपनी ये मिसाइल तो फेल हो जाएगा इजरायल का Iron Dome, जानिए ताकत

हिजबुल्लाह को मुंहतोड़ जवाब

स्थानीय इज़रायली मीडिया के अनुसार, इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वर्तमान में उत्तर में बढ़ते तनाव को देखते हुए एक अज्ञात स्थान पर एक उच्च स्तरीय बैठक का नेतृत्व कर रहे हैं. आईडीएफ ने बताया कि हमें पता चला कि हिजबुल्लाह इज़रायली क्षेत्र की ओर "मिसाइल और रॉकेट" लॉन्च करने की तैयारी कर रहा था.

धमकियों के जवाब में, इज़रायल ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्ला के खिलाफ 40 हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं. इसे "आत्मरक्षा कार्रवाई" कहते हुए, आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा, "इन खतरों को दूर करने के लिए एक आत्मरक्षा कार्रवाई के तहत हम लेबनान में आतंकी ठिकानों पर हमले कर रहे हैं. यहां से हिजबुल्लाह इज़रायली नागरिकों पर अपने हमले शुरू करने की योजना बना रहा था."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement