15 साल बाद होगी पाक-बांग्लादेश के बीच उच्च-स्तरीय बैठक, भारत की बारीक नजर

पाकिस्तान और बांग्लादेश 15 वर्षों के बाद फिर से उच्च-स्तरीय वार्ता कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी. पाकिस्तानी एयरलाइंस ढाका के लिए उड़ानें शुरू करने की तैयारी में हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार 20-21 अप्रैल को ढाका का दौरा करेंगे.

Advertisement
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार 20-21 अप्रैल को ढाका का दौरा करेंगे. (फोटोः गेटी) पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार 20-21 अप्रैल को ढाका का दौरा करेंगे. (फोटोः गेटी)

शिवानी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच उच्च-स्तरीय वार्ता फिर से शुरू हो गई है, जो 15 वर्षों के अंतराल के बाद हो रही है. पाकिस्तान की विदेश सचिव अम्मना बलोच 17 अप्रैल को ढाका में विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) में भाग लेंगी. यह एक दशक से अधिक समय में दोनों देशों के बीच उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल वार्ता की पहली बैठक है.

बांग्लादेश की ओर से विदेश सचिव मोहम्मद जशिम उद्दीन एफओसी में भाग लेंगे. दोनों पक्ष आपसी हित के सभी क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे, हालांकि अभी तक कोई विशिष्ट एजेंडा तय नहीं किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: तेजस-Mk2 की पहली उड़ान अगले साल फरवरी-मार्च में, बढ़ेगी वायुसेना की ताकत

बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद इकबाल हुसैन खान ने कहा कि पाकिस्तान व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने के लिए उत्सुक है, खासकर यदि उनके उत्पाद मूल्य प्रतिस्पर्धी हों. पाकिस्तान कपास जैसे उत्पादों की आपूर्ति में रुचि रखता है.दोनों देशों के बीच सीधी हवाई कनेक्टिविटी पर भी चर्चा होगी.

PAK एयरलाइंस की उड़ान ढाका के लिए शुरू होगी

पाकिस्तानी निजी वाहक एयर सियल ने ढाका के लिए उड़ान भरने के लिए आवेदन किया है.दो महीने के भीतर उड़ानें शुरू करने की उम्मीद है. पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक डार अगले सप्ताह ढाका का दौरा करेंगे, जो 2012 के बाद से किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री की पहली यात्रा होगी.

चीन से हथियारों की खरीद-फरोख्त पर भी बात होगी

Advertisement

इस यात्रा के दौरान, वे बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच संशोधित ढांचागत समझौते पर चर्चा करेंगे. बैठक में रक्षा सहयोग, चीन से लड़ाकू विमानों की खरीद, प्रशिक्षण तंत्र और छात्र विनिमय कार्यक्रम जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी. यह बैठक खुफिया सहयोग साझेदारी के लिए भी महत्वपूर्ण होगी.

ये घटनाक्रम भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद से इसके तीन महत्वपूर्ण पड़ोसी देशों बांग्लादेश, चीन और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों में बदलाव आ रहा है. भारत इन घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखे हुए है और उनका मूल्यांकन कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement