Advertisement

डिफेंस न्यूज

क्या हमले की है तैयारी? वेनेजुएला के पास एक्टिव हुआ अमेरिका का फाइटर जेट AV-8B Harrier II, जानिए कितना खतरनाक है ये

ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • 1/9

अमेरिकी मरीन कॉर्प्स का AV-8B Harrier II फाइटर जेट वेनेजुएला के पास कैरेबियन सागर में एक्टिव हो गया. यह जेट USS Iwo Jima युद्धपोत से उड़ा और लाइव फायर एक्सरसाइज किया. प्यूर्टो रिको की रूजवेल्ट रोड्स एयरबेस पर अमेरिका ने अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ाई है, जो वेनेजुएला पर संभावित हमले की तैयारी का संकेत दे रही है. Photo: Getty
 

  • 2/9

29 नवंबर को एक Harrier जेट रनवे से फिसल गया, लेकिन अमेरिका ने इसे 'ट्रेनिंग' बताया. वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका के आरोपों को खारिज किया, लेकिन तनाव बढ़ गया है. यह जेट ड्रग तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ 'साउदर्न स्पियर' ऑपरेशन का हिस्सा है. Photo: Reuters

  • 3/9

अमेरिका का कहना है कि यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए जरूरी है, लेकिन वेनेजुएला इसे आक्रमण की धमकी मान रहा है. AV-8B Harrier II अमेरिका का एक अनोखा V/STOL (वर्टिकल/शॉर्ट टेकऑफ एंड लैंडिंग) अटैक एयरक्राफ्ट है. यह ब्रिटेन के मूल Harrier जेट का अपग्रेडेड वर्जन है. Photo: AFP

Advertisement
  • 4/9

इसे मैकडॉनेल डगलस (अब बोइंग) ने 1981 में पहली उड़ान दी. 1985 से अमेरिकी मरीन कॉर्प्स में शामिल है. यह जेट छोटे रनवे या जहाजों से उड़ान भर सकता है. इसका नाम 'जंप जेट' पड़ा क्योंकि यह हेलीकॉप्टर की तरह ऊपर-नीचे हो सकता है. Photo: Reuters

  • 5/9

2025 तक 400 से ज्यादा बने, लेकिन अब F-35B से रिप्लेस हो रहा है. रिटायरमेंट 2027 तक प्लान्ड है, लेकिन अभी भी खतरनाक. यह जेट सिंगल-इंजन वाला है, जो इसे हल्का और तेज बनाता है. Photo: Reuters

  • 6/9

क्रू: 1 पायलट (ट्रेनर वर्जन TAV-8B में 2), लंबाई: 46 फीट 4 इंच, विंगस्पैन: 30 फीट 4 इंच. ऊंचाई: 11 फीट 7 इंच. खाली वजन: 5,800 किलोग्राम. मैक्स टेकऑफ वजन: शॉर्ट टेकऑफ के लिए 14,000 किलो, वर्टिकल टेकऑफ के लिए 8,600 किलो. Photo: Reuters

Advertisement
  • 7/9

इंजन: रोल्स-रॉयस पेगासस F402-RR-408A टर्बोफैन, 23000 पाउंड थ्रस्ट (105.8 kN). चार वेक्टर्ड नोजल्स से हवा को नीचे की ओर मोड़ सकता है. मैक्स स्पीड: 1083 किमी/घंटा. फेरी रेंज: 3150 किमी. कॉम्बैट रेंज:  800 किमी. सर्विस सिलिंग: 50,000 फीट (15,240 मीटर). Photo: Reuters

  • 8/9

गन: 1x GAU-12 Equalizer 25mm 5-बैरल रोटरी कैनन, 300 राउंड्स के साथ. हार्डपॉइंट्स: 9 (6 अंडरविंग, 1 अंडरफ्यूजलेज, 2 विंगटिप्स). ये स्पेक्स इसे छोटे एयरफील्ड्स या जहाजों पर ऑपरेट करने लायक बनाते हैं. Harrier II मुख्य रूप से ग्राउंड अटैक के लिए डिजाइन किया गया है. Photo: Reuters

  • 9/9

Harrier II का असली खतरा इसके हथियारों में है. Harrier II की सबसे बड़ी ताकत इसकी मोबिलिटी है – यह छोटे जहाजों से उड़कर वेनेजुएला के तटीय इलाकों पर सटीक हमला कर सकता है. 673 mph स्पीड से यह दुश्मन रडार से बच जाता है. V/STOL से जंगल या पहाड़ी इलाकों में छिपकर ऑपरेट कर सकता है. Photo: Getty

Advertisement
Advertisement
Advertisement