परेड का सबसे रोमांचक हिस्सा फ्लाईपास्ट होगा. इसमें छह अलग-अलग हवाई अड्डों से 29 विमान उड़ान भरेंगे. इनमें 16 लड़ाकू विमान, 4 परिवहन विमान और 9 हेलीकॉप्टर होंगे. फ्लाईपास्ट आठ अलग-अलग फॉर्मेशन में होगा. शुरुआत ध्वज फॉर्मेशन से होगी, जिसमें चार Mi-17 IV हेलीकॉप्टर राष्ट्रीय ध्वज और तीनों सेनाओं के झंडे लेकर उड़ेंगे. (Photo: IAF)
इसके बाद आएगा प्रहार फॉर्मेशन जिसमें तीन ALH एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर हैं. आगे वाला हेलिकॉप्टर ऑपरेशन सिंदूर का फ्लैग लेकर उड़ेगा. पीछे वाले दो 118 HU और आर्मी एविएशन का झंडा लेकर उड़ रहे हैं. (Photo: IAF)
फिर आएगा गरुड़ फॉर्मेशन जिसमें एक अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर और दूसरा लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर है. (Photo: IAF)
सबसे मुख्य आकर्षण ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन होगा. इसमें आगे 2 राफेल, 2 मिग-29, 2 SU-30 और एक जगुआर फाइटर जेट हैं. इस स्पीयरहेड फॉर्मेशन भी कहते हैं. (Photo: IAF)
इसके बाद VIC फॉर्मेशन होगा जिसे अर्जन नाम दिया गया है. इसमें आगे ट्रांसपोर्ट विमान सी-130 हर्क्यूलिस विमान है. उसके पीछे दो सी-295 ट्रांसपोर्ट विमान होंगे. (Photo: IAF)
फिर होगा वरुणा फॉर्मेशन जो नौसेना-वायुसेना की ताकत को दिखाता है. आगे P-8i विमान है. जो जासूसी, टोह, निगरानी में मदद करता है. उसके पीछे 2 Su-30 विमान हैं. जो आगे वाले विमान की रक्षा करते हैं. (Photo: IAF)
फिर आएगा एरोहेड फॉर्मेशन. यानी वजरंग. इसमें 6 राफेल फाइटर जेट एकसाथ उड़ेंगे. यह फ्लाईपास्ट में वायु शक्ति और सटीक हमलों को दिखाएगा. यह वायु सेना की इस साल की थीम अचूक, अभेद्य व सटीक को जीवंत रूप देगा. (Photo: IAF)
अंतिम में वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन जिसे विजय भी कहते हैं वो एक राफेल जेट करेगा. इसमें राफेल तेजी से सीधा ऊपर जाएगा. (Photo: IAF)