कभी नवरात्र भी मनाता था हिजबुल मुजाहिदीन का ये संदिग्ध आतंकी!

कमरुजमा ने एटीएस को बताया कि रिपब्लिक ऑफ पलाऊ में मलेशिया, इंडोनेशिया और सऊदी अरब से कट्टरपंथी विचारधारा वाले वहाबी लगातार आते थे. उनकी बातें सुनकर ही वो इस राह पर चल पड़ा.

Advertisement
कमरुजमा वहाबी विचारधारा के संपर्क में आने की बाद आतंक की राह पर चल पड़ा कमरुजमा वहाबी विचारधारा के संपर्क में आने की बाद आतंक की राह पर चल पड़ा

परवेज़ सागर / कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 20 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

उत्तर प्रदेश एटीएस के हाथ लगा हिजबुल मुजाहिद्दीन का संदिग्ध आतंकी कमरुज़मा 2008 के पहले नवरात्र के व्रत रखता था. इस खुलासे को सुनकर आप भले ही चौक जाएं लेकिन यह सच है.

पहले उदारवादी था कमरुज़मा

यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता लगा कि कमरुज़मा पहले धर्म के मामले में काफी उदारवादी शख्स था. 2008 तक वह नवरात्र के दिनों में देवी की भक्ति करता था लेकिन 2008 में पैसा कमाने के मकसद से वह रिपब्लिक ऑफ पलाऊ चला गया, जहां वह वहाबी विचारधारा के संपर्क में आया.

Advertisement

वहाबी विचारधारा ने बना दिया आतंकी

पूछताछ में कमरूज़मा ने बताया कि कैसे उसके विचार वहाबी कट्टरपंथ में तब्दील हो गए और नवरात्र रखने वाला यह शख्स कैसे आतंक के नेटवर्क से जुड़ गया. कमरुजमा ने एटीएस को बताया कि रिपब्लिक ऑफ पलाऊ में जहां वो रहता था, वहां मलेशिया, इंडोनेशिया और सऊदी अरब से कट्टरपंथी विचारधारा वाले वहाबी लगातार आते थे. वो उनकी तकरीरें सुनता था. वहीं उसका झुकाव वहाबी विचारधारा की ओर हो गया. नवरात्र के व्रत रखने वाला कमर पूरी तरह से वहाबी बन चुका था.

कश्मीर में किया कपड़े का कारोबार

2013 में रिपब्लिक ऑफ पलाऊ से वापस लौटने के बाद कश्मीर के किश्तवाड़ में कपड़े का व्यापार करने लगा. लेकिन इसी दौरान वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के संपर्क में आ गया. यहां उसने एके-47 खरीदने की कोशिश की.

Advertisement

असम का रहने वाला है संदिग्ध

असम का रहने वाला कमरुज़मा कश्मीर और असम से लेकर उत्तर प्रदेश के संदिग्ध आतंकी नेटवर्क का हिस्सा हो गया था कानपुर में उनके ही दूसरे सहयोगी तौफीक के साथ रहते हुए पकड़ा गया. कमरुज़मा का नेटवर्क कानपुर में भी मौजूद है. एटीएस अब उसके आतंकी रिश्ते खंगाल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement