उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दुकान के विवाद को लेकर दबंगों ने एक पिता पुत्र पर फायरिंग कर दी. जिसमें गोली लगने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए.
यह वारदात मैनपुरी के सदर कोतवाली थाना इलाके की है. जहां लैनगंज मार्केट में नाथूराम राठौर और उनका बेटा संजय परचून की दुकान चलाते हैं. इसी दुकान को लेकर पडोसी दुकानदार अनुराग से उनका पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था.
हालत ये थी कि दोनों अपनी-अपनी दुकान के बाहर ही सोते थे. बुधवार की सुबह नाथूराम और उनके बेटे संजय पर अज्ञात लोगो ने अचानक फायरिंग कर दी. जिसमें नाथूराम की मौके पर मौत हो गई, जबकि संजय को गंभीर हालात में अस्पताल भर्ती कराया गया.
घटना के बाद नाथुराम के परिजनों ने अनुराग, राहुल गुप्ता और उनके एक साथी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस उपाधीक्षक शिष्यपाल सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
परवेज़ सागर