यूपीः मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों के सामने पुलिस लाचार और बेबस नजर आ रही है. बदमाश बेखौफ होकर राजधानी में अपराध कर रहे हैं. ताजा मामला चौक इलाके का है, जहां एक मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Advertisement
आसिफ को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए आसिफ को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए

परवेज़ सागर

  • लखनऊ,
  • 26 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों के सामने पुलिस लाचार और बेबस नजर आ रही है. बदमाश बेखौफ होकर राजधानी में अपराध कर रहे हैं. ताजा मामला चौक इलाके का है, जहां एक मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यह वारदात लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के राजा बाजार में हुई. यहां रहने वाला 25 वर्षीय युवक आसिफ अपने घर से कुछ दूरी पर एक पान की दुकान पर खड़ा था. तभी वहां आए कुछ लोगों से मामूली बात पर उसका विवाद हो गया. इससे पहले कि आसिफ कुछ समझ पाता, एक बेखौफ दबंग ने उस पर गोली चला दी. गोली आसिफ के चेहरे पर लगी.

गंभीर रूप से घायल आसिफ को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरु कर दी है. उसके भाई ने आरोप लगाया कि इलाके के कुछ दबंगों ने उसके भाई को गोली मारी है.

एक दिन में दो बड़ी वारदातों से राजधानी लखनऊ की पुलिस हलकान है. फिलहाल अधिकारी केवल अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement