मामूली विवाद में युवक की धारदार हथियार से हत्या

यूपी के रायबरेली में बीती रात एक युवक की मामूली बात पर हुए विवाद के बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों सहित गांव के लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने पुलिस का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
यूपी के रायबरेली की घटना यूपी के रायबरेली की घटना

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

यूपी के रायबरेली में एक युवक की मामूली बात पर हुए विवाद के बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों सहित गांव के लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने पुलिस का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के सरेनी थाने के रावतपुर गांव में रहने वाले शैलेन्द्र उर्फ अप्पू नाम के युवक को ननकऊ और छेदी नाम के दो दबंगों ने मामूली विवाद में पहले लाठी-डंडों से पीटा और उसके बाद में धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद हत्यारे घटनास्थल से फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि मृतक शैलेन्द्र दुकान बंद कर हर रोज की तरह नीबी गांव होकर अपने गांव रावतपुर जा रहा था. रास्ते में एक अंडे की दुकान पर शराब पीने के दौरान मामूली कहासुनी होने पर ननकऊ और छेदीलाल नाम के दबंगों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद फरार हो गए.

घटना के बाद आक्रोशित लोग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए. शव को घंटो तक नहीं उठने दिया. इसके बाद कई थानों की फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर मामला दर्ज करवाया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement