दिल्लीः बाइक सवार बदमाशों ने ट्रैवल एजेंट को मारी गोली

राजधानी दिल्ली के एक पॉश इलाके में दो बेखौफ बदमाशों ने एक ट्रैवल एजेंट को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घायल को एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर / अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

राजधानी दिल्ली के एक पॉश इलाके में दो बेखौफ बदमाशों ने एक ट्रैवल एजेंट को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घायल को एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना साकेत इलाके के पुष्प विहार सैक्टर-4 की है. बीती रात तकरीबन 10 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने 39 वर्षीय अजय कुमार नामक एक ट्रैवल एजेंट पर फायरिंग कर दी. इस हमले में अजय को गोली लग गई. बदमाश हमले के फौरन बाद मौके से फरार हो गए.

Advertisement

गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गए और पुलिस को इस वारदात की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अजय को फौरन एम्स के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर जांच पड़ताल भी की.

पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक अजय कुमार संगम विहार इलाके में ट्रैवल एजेंट का काम करता है. वह अंबेडकर नगर इलाके में रहता है. पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश से जोड़ कर देख रही है.

फिलहाल, पुलिस ने इस संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement