दिल्ली पुलिस ने आज वारदात को अंजाम देने जा रहे पांच बदमाशों को धर दबोचा. गोलियों की गड़गड़ाहट और एनकाउंटर की खबर से राजधानी में सनसनी फैल गई. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों और एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है. पुलिस सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
दिल्ली पुलिस ने आज साहस का परिचय देते हुए खूंखार बदमाशों के इरादों पर पानी फेर दिया. घटना रोहिणी सेक्टर-24 की है. दरअसल दिल्ली पुलिस को ये जानकारी मिली कि कुछ बदमाश सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार होकर एक प्रॉपर्टी डीलर को लूटने के इरादे से यहां आ रहे हैं. पुलिस ने बिना किसी देरी के बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया
बदमाशों की गाड़ी जैसे ही रोहिणी सेक्टर-24 के पास पहुंची, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बदमाशों की गाड़ी को घेर लिया. बदमाशों ने खुद को फंसता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए सभी बदमाशों को धर दबोचा.
दिल्ली पुलिस के कॉंस्टेबल को लगी गोली
बताते चलें कि चार बदमाश गाड़ी के अंदर बैठे थे और एक बदमाश बाइक पर सवार था. इस मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस के एक कॉंस्टेबल को गोली लगी है. वहीं जवाबी फायरिंग में दो बदमाश भी घायल हुए है. सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए है. बहरहाल दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी से न सिर्फ शातिर बदमाश पकड़े गए बल्कि अपराध की वारदात को भी वक्त रहते रोक लिया गया.
पुलिस की माने तो ये सभी बदमाश सुधीर काला गैंग से ताल्लुक रखते है. इनमें से दो बदमाशों पर मकोका लगा हुआ है. एक बदमाश जेल से पैरोल पर बाहर है, जबकि दो बदमाश हत्या की कोशिश के आरोप में फरार चल रहे थे. गौरतलब है शुक्रवार को ही दिल्ली पुलिस के एक कॉंस्टेबल आनंद की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और आज मुठभेड़ में पुलिस पर जानलेवा हमला इस बात की तस्दीक करता है कि, बदमाशों के दिल में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है.
राम किंकर सिंह