राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अपराधियों के बढ़ते हौसले पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के समय कुछ ही मीटर दूर पुलिस की गाड़ी पेट्रोलिंग कर रही थी. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.
दिल दहला देने वाला मामला नोएडा के सेक्टर-63 इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम तकरीबन 6 बजे एक युवक बाइक से कही जा रहा था. उसी दौरान उसका पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर 5 राउंड गोलियां चलाईं , जिसमें से 3 गोलियां युवक को लगी. युवक खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा.
वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को फोर्टिस अस्पताल भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मृतक के पास मिले कागजातों से उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. पुलिस इस घटना को लूटपाट और रंजिश से जोड़कर देख रही है.
बताते चलें कि घटनास्थल से महज कुछ मीटर की दूरी पर पुलिस कार पेट्रोलिंग कर रही थी. इससे साफ जाहिर होता है कि दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों में पुलिस का खौफ लगभग गायब हो चुका है. वहीं सरेआम हुई इस घटना से नोएडा में कानून-व्यवस्था के हालातों को भी बेहतरी से समझा जा सकता है.
हिमांशु मिश्रा